मप्र उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में ग्वालियर में हुआ रोड शो

Share this news

ग्वालियर, 19 सितम्बर (भाषा) मध्यप्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजऱ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां रोड शो किया।

उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के 22 विधायक मार्च माह में पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए। इससे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई और एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी।

कमलनाथ के नेतृत्व में 14 किलोमीटर लंबा यह रोड शो ग्वालियर हवाई अड्डे से शुरु होकर रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर समाप्त हुआ। रोड शो के रास्ते में सड़क किनारे कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ के स्वागत में बड़ी तादाद में बैनर होर्डिंग लगाए थे।

अपने स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कमलनाथ ने कहा कि ग्वालियर में इतिहास लिखा जाएगा। उन्होंने कहा, मुझे ग्वालियर-चंबल के इलाके के लोगों पर पूरा भरोसा है। वे सच के लिए खड़े होंगे।

मध्यप्रदेश की 230 सदस्ईय विधानसभा में फिलहाल 28 सीटें रिक्त हैं, जहां उपचुनाव होने हैं। हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख़ें घोषित नहीं की हैं। लेकिन भाजपा और कांग्रेस, दोनों ने अपनी-अपनी तैयारिया शुरु कर दी हैं। रिक्त 28 सीटों में से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हैं।

About Post Author

Advertisements