इंदौर, 3 अप्रैल (भाषा) कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद यहां पिछले 10 दिन में करीब 1,500 लोगों को पृथक केंद्रों में पहुंचाया गया है ताकि इस महामारी को फैलाने से रोका जा सके। इंदौर, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल है जहां अब तक इसके 89 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, “शहर के मैरिज गार्डनों और अन्य स्थानों पर बनाए गए पृथक केंद्रों में अब तक करीब।,500 लोगों को सावधानी के तौर पर पहुंचाया गया है।” उन्होंने बताया कि इन लोगों को पृथक केंद्रों में इसलिए रखा गया है क्योंकि इनके बारे में पता चला है कि वे कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार मरीजों के संपर्क में किसी न किसी तरह आए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के परिजन हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों में ज्यादातर लोग वे हैं जिन्हें सावधानी के तौर पर पृथक केंद्रों में पहले ही पहुंचा दिया गया था। कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है।