कोरोना वायरस : इंदौर में मृतक संख्या बढ़कर 60 हुई, 31 नए मामले आए सामने

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

इंदौर, 27 अप्रैल (भाषा) देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। नतीजतन जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोडऩे वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 60 पर पहुंच गई है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने सोमवार को बताया कि शहर में तीन कोरोना वायरस संक्रमित पुरुषों की पिछले दो दिन में अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हुई। इनकी उम्र 55 से 67 वर्ष के बीच थी। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को मधुमेह, उच्च रक्तचार्प हाइपरटेंशनी, हृदय संबंधी रोग और अन्य पुरानी बीमारियां थीं।

सीएमएचओ ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिलने के बाद इनकी तादाद 1,176 से बढ़कर 1,207 पर पहुंच गई है। इनमें से 123 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर सोमवार सुबह तक 4.97 प्रतिशत थी। जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है। इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है।

About Post Author

Advertisements