कोविड-19 : इंदौर में सर्वाधिक 295 नए मामले मिले, 500 बिस्तर बढ़ाने की तैयारी

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

इंदौर मध्यप्रदेश 8 सितम्बर (भाषा) देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटों में महमारी के 295 नए मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिछले साढ़े पांच महीने में जिले में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। उन्होंने बताया कि 295 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 15,165 हो गए हैं। इनमें से 427 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अगस्त से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह सिलसिला सितंबर में भी जारी है।

कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने पीटीआई-भाषा से कहा, “फिलहाल हमारे पास अलग-अलग अस्पतालों में महामारी के मरीजों के लिए कुल 4,300 बिस्तरों की व्यवस्था है। इनमें से करीब 80 प्रतिशत बिस्तर भर गए हैं।”

उन्होंने कहा, “हम अगले सात दिनों में अस्पतालों के कोविड-19 वॉर्डों में 500 बिस्तर बढ़ाने जा रहे हैं। इनमें से 200 बिस्तर गहन चिकित्सा इकाइर्यों आईसीयूी और उच्च निर्भरता इकाइर्यों एचडीयूी के होंगे।” मालाकार ने बताया कि अस्पतालों में आईसीयू और एचडीयू के बिस्तरों की मांग लगातार बढ़ रही है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में अब कोरोना वायरस के 4,239 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें पृथक-वास होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज भी शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 10,499 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

About Post Author

Advertisements