कोविड- 19 : ब्रिटेन से इंदौर लौटे दो संक्रमितों के नमूने जांच के लिए दिल्ली भेजे गए

सांकेतिक तस्वीर
Share this news

इंदौर मध्यप्रदेश, 28 दिसंबर (भाषा) स्वास्थ्य विभाग ने यह पता लगाने के लिए दो संक्रमितों के नमूने सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र् एनसीडीसी को भेजे हैं कि कहीं वे कोरोना वायरस के ब्रिटेन में सामने आए प्रकार की जद में तो नहीं हैं। दोनों मरीज पिछले 22 दिन के अंतराल में ब्रिटेन से इंदौर लौटने के बाद संक्रमित पाए गए हैं।

महामारी की रोकथाम के लिए जिले के नोडल अधिकारी अमित मालाकार ने बताया कि दो पुरुर्षों 39 और 29 साली के नमूने एक नियमित उड़ान से दिल्ली भेजे गए।

उन्होंने बताया, “ब्रिटेन से लौटे दोनों मरीज इंदौर में आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एनसीडीसी की जांच से स्पष्ट हो सकेगा कि वे कोरोना वायरस के ब्रिटेन में सामने आए प्रकार की जद में हैं या नहीं?”

अधिकारियों ने बताया कि 39 वर्षीय शख्स छह दिसंबर को ब्रिटेन से इंदौर लौटा था, जबकि 29 वर्षीय व्यक्ति स्कॉटलैंड से 18 दिसंबर को इंदौर आया था।

उन्होंने बताया कि इनमें से एक संक्रमित को शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि दूसरे मरीज को उसके घर में पृथक-वास में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च से लेकर 27 दिसंबर तक महामारी के कुल 54,203 मरीज मिले हैं। इनमें से 863 मरीजों की मौत हो चुकी है।

About Post Author

Advertisements