INDORE : ठेकेदार की आत्महत्या के सदमे में उसकी विधवा ने शॉपिंग मॉल से छलांग लगाई

Share this news

इंदौर, 11 सितम्बर (भाषा) सनसनीखेज घटनाक्रम के दौरान 25 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को यहां कथित तौर पर आत्महत्या करने के इरादे से एक शॉपिंग मॉल के भीतर तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

पुलिस के मुताबिक इस महिला का पति नजदीकी शहर उज्जैन में नगर निगम का ठेकेदार था। उसने इस निकाय के दो अफसरों से बिल भुगतान संबंधी विवाद के बाद दो दिन पहले कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।

इंदौर के विजय नगर थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि सान्या सुमन (25) शहर के सी-21 शॉपिंग मॉल के अंदरूनी हिस्से में पहुंचीं और कथित तौर पर आत्महत्या करने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

उन्होंने बताया कि मूलत: हरियाणा की रहने वाली सुमन की शादी उज्जैन नगर निगम के ठेकेदार शुभम खंडेलवाल (30) से 15 दिन पहले ही हुई थी। उनके पति ने दो दिन पहले कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।

काजी ने बताया कि शॉपिंग मॉल में ऊंचाई से छलांग लगाने से पहले छोड़े गए पत्र में सुमन ने भावुक लहजे में लिखा कि उनका अंतिम संस्कार वहीं किया जाए जहां उनके पति की चिता जली थी।

उन्होंने बताया कि छलांग लगाने के कारण महिला के दोनों पैर टूट गए हैं और उसके सिर में गहरी चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला के छलांग लगाने की घटना शॉपिंग मॉल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल की रैलिंग पर चढ़ता देख एक व्यक्ति उसे बचाने के लिए दौड़कर उसके पास पहुंचता है। लेकिन महिला तुरंत छलांग लगा देती है।

काजी ने बताया कि सुमन के पति शुभम खंडेलवाल की कार उज्जैन जिले के नलवा के पास बुधवार को एक अन्य चार पहिया वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वह कथित तौर पर आत्महत्या करने के लिए जहर खाकर कार चला रहे थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि खंडेलवाल के कब्जे से मिले कथित सुसाइड नोट में उन्होंने बिलों के बकाया भुगतान को लेकर उज्जैन नगर निगम के दो अफसरों से विवाद के चलते मानसिक तनाव का जिक्र किया था। उज्जैन पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

About Post Author

Advertisements