MP : तेज रफ्तार ट्रक ने आईआईटी विद्यार्थी को रौंदा, बेकाबू यातायात पर संस्थान में आक्रोश

Share this news

इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के 25 वर्षीय छात्र की तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर बुधवार को मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र स्थित आईआईटी परिसर के पास शुभम कुमार पयासी (25) को इंदौर-खंडवा रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे के वक्त पयासी मोटरसाइकिल पर सवार था। 

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हादसे से जुड़े ट्रक को जब्त करते हुए इसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे का शिकार पयासी आईआईटी के इलेक्ट्िरकल इंजीनियरिंग संकाय से पीएचडी कर रहा था और इस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष का छात्र था।

इस बीच, सड़क दुर्घटना में युवा छात्र की मौत पर आईआईटी परिसर में जहां दु:ख का माहौल है, वहीं संस्थान के लोगों ने इंदौर-खंडवा रोड के बरसों से अनियंत्रित यातायात को लेकर आक्रोश भी जताया है।

आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच अंतरप्रांतीय मार्ग के रूप में भी प्रयुक्त होने वाले इंदौर-खंडवा रोड फिलहाल टोलमुक्त है। नतीजतन इस सड़क पर खासकर भारी और वाणिज्यिक वाहनों की हमेशा भरमार रहती है। उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में यह सड़क सिंगल लेन वाली है। इस सड़क पर बेकाबू यातायात के बीच ट्रक चालकों के अंधाधुंध गति से वाहन दौड़ाने से आए दिन हादसे होते रहते हैं।  (भाषा)

About Post Author

Advertisements