इंदौर, (भाषा) मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री ‘लाड़ली बहना’ योजना को लेकर कमलनाथ के भाषण का कथित रूप से फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को आपराधिक मामला दर्ज किया गया। पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव की शिकायत पर एक मोबाइल नम्बर के धारक के खिलाफ धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी), धारा 504 (सार्वजनिक शांति भंग करने के लिए लोगों को भड़काने की नीयत से किसी व्यक्ति का जान-बूझकर अपमान) और धारा 505 (दो) (विभिन्न वर्गों में विद्वेष पैदा करने वाले कथन) के तहत मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी के मुताबिक, तकनीकी जांच के जरिये आरोपी की पहचान की जा रही है।
शिकायतकर्ता यादव ने कहा कि एक हालिया चुनावी रैली में कमलनाथ के भाषण के वीडियो की आवाज कथित रूप से संपादन के जरिये बदलकर फर्जी वीडियो तैयार किया गया जिसमें अज्ञात शख्स कहता सुनाई पड़ रहा है,हमारी कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो हम सबसे पहले लाड़ली बहना योजना बंद करेंगे…
यादव ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ‘वॉट्सऐप’ के तीन समूहों पर इस फर्जी वीडियो को 29 अक्टूबर (रविवार) की शाम एक ही मोबाइल नम्बर से प्रसारित किया गया।राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होने हैं।