तमिलनाडु के निवेशक मध्य प्रदेश में उद्यम शुरू करने के इच्छुक : मुख्यमंत्री मोहन यादव

file photo
Share this news

कोयंबटूर (तमिलनाडु), (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि तमिलनाडु के निवेशक, खासकर बड़े उद्योगपति मध्य प्रदेश में अपना उद्यम शुरू करने को इच्छुक हैं। कुशल कार्यबल तैयार करने के लिए मुध्य प्रदेश सरकार ने तिरुपुर निर्यात संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर एक परिचर्चा सत्र का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार जबलपुर में एक अत्याधुनिक कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कौशल और संकुल विकास में मदद के लिए पूरे राज्य में कुशल कार्यबल तैयार करने को तिरुपुर निर्यात संघ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।’’

यादव ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए गर्व की बात है कि तमिलनाडु की तरह मध्य प्रदेश के लिए भी पीएम मित्रा इंटिग्रेटेड मेगा टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दी गई है।’’

मुख्यमंत्री ने तिरुपुर में बेस्ट कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड निटवियर कारखाने का बुधवार शाम दौरा भी किया। उन्होंने कहा, ‘‘ जब हमने अपनी नीतियों के बारे में बताया तो निवेशकों, खासकर बड़े उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर रुचि दिखाई… मुझे संतोष है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ हम आए थे, वह पूरी हुई है।’’

About Post Author

Advertisements