पुलिस प्रशासन सघन जांच में जुटा
जबलपुर- मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना के पॉजिटिव इंदौर से भेजे गए एनएसए कैदी जावेद खान की पतासाजी के लिये पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है । जावेद खान आज रविवार को सभी कोरोना पीड़ितों को मेडीकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड से मेडिकल कॉलेज के ही सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट करते समय अवसर का लाभ उठाकर भाग निकला है ।
सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुँच गये थे । जिले की सभी चेक पोस्ट को जावेद खान के भागने की तत्काल सूचना दे दी गई है । चेक पोस्ट और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी नाकों ,पुलिस चौकियों एवं पुलिस थानों को वाहनों की सघन तलाशी के निर्देश दिए गए हैं ।
कलेक्टर श्री भरत यादव ने भी फरार कोरोना पॉजिटिव जावेद खान को तलाश करने के लिये सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से इस फरार पॉजिटिव कैदी के दिखाई पड़ने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को या सम्बन्धित पुलिस थाने को देने का आग्रह किया है ।