MP : सेना की कार्यशाला में हादसा, हवलदार की मौत, तीन घायल

Share this news

जबलपुर, 28 मार्च जबलपुर में सेना की एक कार्यशाला में शनिवार को नाइट्रोजन सिलेंडर में विस्फोट होने से सेना के एक हवलदार की मौत हो गई और तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। हादसे के वक्त वे 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में होवित्जर तोप की मरम्मत कर रहे थे। नगर पुलिस अधीक्षक रांझी धर्मेश दीक्षित ने बताया ने बताया कि हादसे में राजस्थान के रहने वाले सेना के हवलदार कालूराम गुर्जर 38ी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए हैं। 

उन्होंने कहा कि घायलों में हवलदार एस पी महंती, नायक अश्विनी नायडू और नायक बी कोटेश्वरिया शामिल हैं। इसी बीच, कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इन तीनों को यहां सेना के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हवाई जहाज से सेना के मध्य कमान के लखन अस्पताल भेजा गया है।  सिंह ने कहा कि तीनों की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि ए सैन्यकर्मी होवित्जर तोप की मरम्मत कर रहे थे, तभी नाइट्रोजन सिलेंडर में विस्फोट हो गया। (भाषा)

About Post Author

Advertisements