झाबुआ, जिला मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर दूर ग्राम करडावद के पास एक विचाराधीन कैदी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। कैदी रतलाम अदालत में पेशी के बाद झाबुआ लौट रहा था।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने मंगलवार को बताया कि मेघनगर थाना क्षेत्र के बेडावली गांव निवासी कुख्यात बदमाश दीपा (26) सोमवार रात को करडावद गांव के पास पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना मे लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों प्रधान आरक्षक इंद्रवीर सिंह, आरक्षक आकाश और केसर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 10,000 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि दीपा के खिलाफ झाबुआ कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में फरार होने का मामला दर्ज कर घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
जैन ने बताया कि दीपा पर लूट, अपहरण, डकैती सहित 13 मामले दर्ज हैं और फिलहाल वह झाबुआ की जिला जेल में विचाराधीन कैदी के तौर पर बंदी था। (भाषा)