एक ही डिजाइन से होगा ट्रांसपोर्ट कार्यालयों का निर्माण

Share this news

कटनी , दैनिक मध्यप्रदेश
लगभग दो दशकों से अधिक समय से चलरही ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की योजना लगता है शीघ्र ही कार्यरूप में परिणित होगी। ऐसा इसलिये माना जा रहा है क्योंकि नगर निगम प्रशासन द्वारा 104 ट्रांसपोर्टरों को प्लाट आवंटित कर दिये हैं और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा ट्रांसपोर्ट कार्यालयों के निर्माण के लिये बिल्डर्स व आर्किटेक्टों से निविदा आमंत्रित भी की गयी है। गत दिवस ही एक आर्किटेक्ट व बिल्डर द्वारा स्थल का निरीक्षण भी किया। बताया जाता है कि सभी ट्रांसपोर्ट कार्यालय एक ही डिजाइन से निर्मित होंगे लेकिन निर्माण की समय सीमा निर्धारित न होने से यह कहा नहीं जा सकता कि कब ट्रांसपोर्ट कार्यालय शहर से बाहर हो पायेंगे?

गौरतलब हो कि नगर के अंदर संचालित ट्रांसपोर्ट कार्यालयों में दिन भर लोडिंग-अनलोडिंग होने व भारी वाहनों  की आवाजाही के कारण यातायात में अवरोध रूपी समस्या पैदा होने के कारण वर्ष 1992 में चंद्रभान पाण्डेय के नगर सुधार न्यास अध्यक्ष बनने के बाद शुरू हुई थी। लेकिन 27 वर्ष का समय बीतने के बाद भी यह योजना कार्यरूप में पूरी तरह परिणित नहीं हो पायी है। तरह-तरह के व्यवधानों व ट्रांसपोर्टरों की उदासीनता के कारण योजना ट्रांसपोर्ट नगर हेतु पुरैनी में भूमि आवंटन, नगर निगम द्वारा शासन द्वारा प्रदत्त राशि से सड़क पानी की टंकी, नालियां निर्माण तक अब तक सीमित है।

सैकड़ों बैठकें हुई सत्यापन प्रक्रिया हुई

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के तहत नगर में कार्यरत ट्रांसपोर्टरों की पहचान व उनके सत्यापन की प्रक्रिया पिछले वर्ष तक चलती रही। नगर निगम प्रशासन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच कई बार वार्ताओं का दौर चला पर किसी ना किसी मुद्दे पर आपसी सहमति नहीं बन पाई। जिला प्रशासन द्वारा भी कई बार दो पक्षों की बैठक लेकर योजना के क्रियांवयन में आयी बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया। मगर अफसोस है कि जनप्रतिनिधि इस समस्या का शीघ्र निदान कराने े प्रति जरा भी उत्सुक नहीं नजर आये।

114 को प्लाट, 114 ने करायी रजिस्ट्री

नगर में संचालित ट्रांसपोर्ट कार्यालयों को सूची बद्घ कर उनका सत्यापन कराने के बाद नगर निगम द्वारा व्यवसयियों से अपने प्लाटों की रजिस्ट्री कराने को कहा गया जिसमें 114 ट्रांसपोर्टरों द्वारा रजिस्ट्री करा ली गयी और नगर निगम प्रशासन द्वारा 104 ट्रांसपोर्टरों को प्लाट भी आवंटित कर दिये गये। शेष 115 नये आवेदक ट्रांसपोर्टरों के बारे में शीघ्र ही कोई निर्णय लेकर प्रक्रिया में शामिल करने का आश्वासन हाल ही में कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने ट्रांसपोर्टरों की बैठक में दिया है।

निर्माण में सहयोग देंगे

श्री तिवारी ने बताया कि ऐसोसिएशन उन सभी ट्रांसपोर्टरों जो कि बैंक से लोन लेकर अपने कार्यालयों का निर्माण कराने के इच्छुक है उन्हें ऐसोसिएशन हर संभव मदद करेगा। विदित हो कि पूर्व में  भी महापौर शशांक श्रीवास्तव निर्माण में नगर निगम की ओर से  मदद देने की बात कह चुके हैं।

तीन साइजों में है प्लाट

जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर में जो प्लाट ट्रांसपोर्टरों को आवंटित किये गये हैं वे  तीन साइजों में है। 5 हजार, 2 हजार व 1 हजार वर्ग फीट के। जिन्हे ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपनी जरूरत के अनुसार क्रय किया गया है।

ले आउट के  आधार पर होगा निर्माण

नगर निगम के अभियंता सुनील सिंह से जब यह जानकारी मांगी गयी  कि ट्रांसपोर्ट कार्यालयों का निर्माण किस तरह होगा इसका निर्धारण टाउन एंड कंट्री विभाग के ले आउट के आधार पर होगा। नगर निगम प्रशासन को अभी ले आउट प्राप्त नहीं हुआ है।

बाहरी स्वरूप होगा एक सा

इस बारे में आज दैनिक मध्यप्रदेश द्वारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष बीएम तिवारी से चर्चा की जिस पर उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में बनने वाले  सभी ट्रांसपोर्ट कार्यालयों का बाहरी स्वरूप एक सा रखने की योजना है। इसके लिये आर्कीटेक्ट व बिल्डर्स को आमंत्रित किया गया है।  गत दिवस ही एक आर्कीटेक्ट व बिल्डर द्वारा उनके साथ स्थल का निरीक्षण भी किया। श्री तिवारी के अनुसार जिस  बिल्डर द्वारा कम लागत में ट्रांसपोर्ट कार्यालय का निर्माण कराने की बात कही जायेगी उससे निर्माण कराया जायेगा।

”ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों को आवंटित प्लाटों में शीघ्र निर्माण शुरू होगा। ट्रांसपोर्टरों की बढ़ी रूचि को देखते ऐसा कहा जा रहा है।” – बी.एम. तिवारी,  अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कटनी

About Post Author

Advertisements