एयर इंडिया 27 अक्टूबर से शुरु करेगी खजुराहो से दिल्ली के बीच सीधी विमान सेवा

Share this news

देश की सरकारी विमान सेवा एयर इंडिया आगामी सर्दियों के सीजन में 27 अक्टूबर से मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरु करेगी। 
 

एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजन कुमार ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया नई उड़ान प्रतिदिन चलेगी और यह दिल्ली से खजुराहो के लिए सीधे जाएगी और फिर वाराणसी जाएगी। इससे देशी और विदेशी पर्यटकों को बड़ी सुविधा होगी और उनके यात्रा के समय में कमी होगी। उन्होंने बताया कि वापसी में यह फ्लाइट वाराणसी से पहले खजुराहो आएगी और फिर दिल्ली आएगी।  

उन्होंने कहा , वर्तमान में हम सप्ताह में तीन बार वाया वाराणसी और आगरा से खजुराहो के लिए उड़ान का संचालन कर रहे हैं। लेकिन 27 अक्टूबर से हम वर्तमान उड़ान और इसके मार्ग को बदलकर दिल्ली से विश्व धरोहर स्थल (खजुराहो) को सीधे जोडग़ें।  प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया इस मार्ग पर ए-320 श्रेणी के विमान परिचालित करेगी।

About Post Author

Advertisements