कक्षाएं 8 पर कमरे सिर्फ 3, पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये तरह-तरह के परिवर्तन किये जा रहे है नये शाला भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसके बाद भी ढीमरखेड़ा क्षेत्र के सरसवाही ग्राम में स्थित शासकीय मिडिल शाला में भवन के कमरे कक्षाओं की तुलना में कम होने से बच्चों को पेड़ के नीचे बैठ शिक्षा ग्रहण करने पर विवश होना पड़ रहा है।

तत्संबंध में ग्रामीणों से मिली शिकायत के अनुसार ढीमरखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसवाही में शासन द्वारा स्थापित माध्यमिक शाखा में पहली से 8वीं तक की कक्षाएं संचालित है जिसमें दो सौ बच्चे अध्ययनरत है।

बताया जाता है कि शाला में 8 कक्षाओं को तीन कमरों में लगाया जाता है। कई बार बच्चों को शाला के बाहर पेड़ के नीचे बैठा कर शिक्षा दी जाती है। ऐसी बात नहीं है कि शाला भवन में अन्य कमरे नहीं है कमरे है पर जर्जर हालत में जिसमें बच्चों को बैठाना खतरनाक है। शिकायत के अनुसार कक्षाओं की दृष्टि से कमरे कम होने के कारण कंबाइंड क्लासेस लगायी जाती है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और रिजल्ट खराब आता है। इस समस्या के बारे में बीईओ से लेकर कलेक्टर तक का कई बार ध्यान आकर्षित कराया गया लेकिन स्थिति यथावत बनी हुई है।

About Post Author

Advertisements