कटनी में स्थापित हो नशा मुक्ति केन्द्र – सामाजिक कल्याण मंत्री से मांग

Share this news

कटनी , दैनिक मध्यप्रदेश / कटनी में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने को लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित, अध्यक्ष अंशु मिश्रा एवं सूर्यकांत कुशवाह ने सामाजिक कल्याण एवं निशक्त जन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया से जबलपुर में मुलाक़ात की एवं माँग पत्र सौंपा।

अंशु मिश्रा द्वारा बताया गया कि माँग पत्र में कहा गया है कि कटनी में नशे के प्रकोप से सैकड़ों युवा पीडि़त है एवं उनके उपचार एवं व्यसन मुक्ति के लिए अन्य बड़े शहरों में महँगे उपचार के लिए जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया सामाजिक कल्याण एवं निशक्त जन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया द्वारा आश्वशन दिया गया है कि शीघ्र ही इस दिशा में ठोस क़दम उठाए जाएँगे एवं कटनी में नशा एवं व्यसन मुक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी।

About Post Author

Advertisements