कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / बरही क्षेत्र के ग्राम पिपरिया कला में कल सायं एक आठ वर्षीय बालक की अपने घर में सेफ्टीटेंक निर्माण के लिये बनाये गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। परिजनों द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने स्थल पर जाकर आवश्यक कार्यवाही कर लाश को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। और आज पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले किया।
घटना के बारे में थाना प्रभारी श्री पाण्डे द्वारा दी जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी मोजी लाल के द्वारा अपने घर में सेफ्टीटेंक के निर्माण के लिये गड्ढा करवाया गया था। चूंकि परसों व कल बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था। बताया जाता है कि कल दोपहर लगभग 4 बजे मोजी लाल का आठ वर्षीय पुत्र मंजू उर्फ रामनारायण अपने कुछ दोस्तों के साथ गड्ढे के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह गड्ढे में गिरकर डूबने लगा।
बच्चों ने शोर मचा कर परिजनों को बुलाया लेकिन जब तक बच्चे को बाहर निकाला जाता उसकी मौत हो गई। परिजनों द्वारा घटना की सूचना थाने में दी गई जिस पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद मर्ग कायम किया है।