कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / सोशल मीडिया पर जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने संबंधी खबरों को पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने महज अफवाह बताते हुए कहा कि ऐसा कोई गिरोह सक्रिय नही है। हमारे द्वारा ऐसी अफवाह फैलाने वालों की साइबरसेल से निगरानी करायी जा रही है।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बच्चा गिरोह सक्रिय होने की खबरे व खतरनाक वीडियो प्रसारित होने पर नागरिक काफी भयभीत है और अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे है। ऐसी खबरों व वीडियो को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबर व आपत्तिजनक वीडियो भेजने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।
बीते सालों में उड़ चुकीं ऐसी कई अफवाहें-
ये पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की अफवाह के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना है। इससे पहले बीते सालों में भी कई अफवाहें सामने आ चुकी हैं। साल भर पहले ही चोटी काटने की अफवाह फैली थी, जिसमें कुछ महिलाओं ने यह अपनी चोटी के कटे हुए बाल तक दिखाए थे, लेकिन उसमें एक भी आरोपित नहीं पकड़ा गया था। यह अफवाह भी पूरे देश में फैली थी और कुछ दिनों बात अपने आप समाप्त हो गई थी। उसके पहले अज्ञात मोबाइल से किसी के भी मोबाइल पर कॉल आता था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा जाता था कि उसकी मौत होने वाली है और इस अफवाह के कारण कई लोग दशहत में आ गए थे। इसके अलावा ऐसी कई अफवाहें फैल चुकी है। इस बच्चा चोर गिरोह की खबर को भी पुलिस अभी तक अफवाह मान रही है, लेकिन सर्तकता भी बरती जा रही है।
अभिभावक परेशान
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा चोर गिरोह के घूमने की खबरों के चलते बच्चों के अभिभावक सुरक्षा को लेकर परेशान हो रहे हैं। पुलिस भी स्कूलों में जाकर बच्चों को सुरक्षा के उपाय बता रहे हैं तथा अनजान लोगों से दूर व सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्ति के मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल हैं। आलम यह हैं कि लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में तो महिलाएं अपने बच्चों के साथ ही स्कूल जा रही हैं, और पूरे समय बच्चों की रखवाली कर रही हैं।
स्कूल परिसर खाली पड़े
सोशल मीडिया से फैल रही अफवाह इस कदर लोगों के मन में घर कर गई हैं, कि लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर खासे परेशान हो गए हैं। इस अफवाह का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दे रहा हैं। यहां पर अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना ही बंद कर दिया हैं। अफवाह को सच मान रहे लोग या तो बच्चों को स्कूल नही भेज रहे हैं, या फिर अपने बच्चों के साथ खुद स्कूल जा रहे हैं। आलम यह हैं कि बच्चों से भरे रहने वाले स्कूलों के परिसर खाली पड़े हुए हैं।
”बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की खबरे अफवाह है हमारे द्वारा निगरानी की जा रही है इसके अलावा थानों की पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे है। अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो डायल 100 पर खबर करें, कानून हाथ में न लें।” – ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक कटनी