कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / विश्व आदिवासी दिवस आज 9 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित द्वारका भवन में धूमधाम व रंगारंग कार्यक्रमों के मध्य मनाया गया। इस मौके पर विश्व आदिवासी दिवस पर छिंदवाड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस मौके पर बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह, कलेक्टर शशिभूषण सिंह, एस पी ललित शाक्यवार, डीएफओ ए के राय जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे, जनपद अध्यक्ष कटनी कन्हैया तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन व गुमान सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत विलायत कलां बालक आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने गेड़ी नृत्य से किया। कार्यक्र्रम का शुभारंभ विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह ने आदिवासी महापुरूषों के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।
अपने उद्ïबोधन में उन्होंने आदिवासी समुदाय के महापुरूषों के बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि इस समुदाय को मूलभूत सुविधायें मिले यह हमारा कर्तव्य है। कलेक्टर शिशभूषण सिंह ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि आदिवासी समुदाय के महापुरूषों और वीर सपूतों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महती योगदान दिया है। इस मौके पर बालिका छात्रावास की छात्राओं को नृत्य प्रस्तुति पर सम्मानित किया।