कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
जिला कटनी तहसील बरही एवं बड़वारा अंतर्गत उमरेड नदी के ग्राम परसवाड़ा एवं सकरीगढ़ नदी घाट में खनिज रेत के अवैध उत्खनन की ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत के संबंध में शिकायत की जांच खनिज अमले कटनी के द्वारा ग्राम सकरीगढ़ एवं परसवाड़ा में किया गया है।
मौके पर शिकायतकर्ताओं श्री रमेश पटेल निवासी ग्राम परसवाड़ा श्री शंभू लाल पटेल निवासी ग्राम परसवाड़ा श्री सोमनाथ पटेल उर्फ राजाराम पटेल निवासी ग्राम परसवाड़ा एवं अन्य के द्वारा बताया गया कि ग्राम सकरीगढ़ एवं परसवाड़ा घाट पर खनिज रेत का अवैध उत्खनन का कार्य श्री मदन केवट निवासी ग्राम परसवाड़ा श्री अमित सोनी निवासी ग्राम सकरीगढ़ के द्वारा रेत उत्खनन का कार्य अवैध रूप से किया जाता है
मौके पर शिकायतकर्ताओ के बयान लिए गए तथा पंचनामा तैयार किया गया है मौके पर ग्राम हल्का पटवारी द्वारा खनिज रेत के अवैध खनन से संबंधित भूमि की माप की गई है तथा बताया गया कि ग्राम परसवारा के उमरेड नदी घाट में खसरा क्रमांक 358 के अंश भाग पर खनिज रेत का अवैध उत्खनन किया गया है उक्त अवैध उत्खनन का प्रकरण तैयार कर न्यायालय कलेक्टर कटनी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी