कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / वाहन चालकों विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों के लिये हेलमेट पहन कर वाहन चलाना सुरक्षित रहता है, संबंधी बात सभी जानते हैं पर अक्सर नियम का पालन नहीं करते और अपना जीवन जोखिम में डालते हैं। यातायात विभाग द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरुक करने अभियान चलाया है। अभियान के तहत आज सैके्रड हार्ड के ढाई सौ बच्चों के सहयोग से जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान हेलमेट का उपयोग करने वाले चालकों को गुलाब का फूल व बिना हेलमेट वालों चालकों को चाकलेट भेंट की गयी। रैली का समापन हुआ।
माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर इन दिनों जिले की यातायात पुलिस लोगों को हेलमेट लगाओ जान बचाओ की मुहिम के तहत जागरूक करती नजर आ रही है। इसी क्रम में आज सुबह बस स्टैंड स्थित सैक्रेड हार्ट स्कूल से ढाई सौ छात्र छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली इस विशाल रैली का समापन मिशन चौक पर किया गया। इस दौरान नन्हे छात्राओं के हाथों से ट्रैफिक पुलिस में मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहने चालक को गुलाब का फूल भेंट किया वही बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले को चॉकलेट देकर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का निवेदन किया। उप निरीक्षक यातायात विनोद दुबे ने बताया की माननीय न्यायालय के निर्देश पर शहर के चौक चौराहों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने संबंधी निर्देशों का पालन करने जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। आज सुबह बस स्टैंड रैली का शुभारंभ हुआ जो चांडक चौक होते हुए घंटाघर गर्ग चौराहा के बाद कोतवाली से होते हुए मिशन चौक पहुंची जहां पर रैली का समापन किया गया इस दौरान बच्चे अपने हाथों में जागरूकता संबंधी स्लोगन की तख्तियां लिए लोगों को जागरूक करते नजर आए । कार्यक्रम में उप निरीक्षक उमेश दुबे सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार जहरिया एवं सहायक उपनिरीक्षक ननकू यादव के अलावा ट्रैफिक आरक्षक शामिल है।
गौरतलब हो कि सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालक जो कि हेलमेट पहने बगैर वाहन चलाते हैं को सर्वाधिक चोटें आयीं और कई बार सिर पर सांघातिक चोट के कारण उनकी मृत्यु भी हो जाती है। दुर्घटना से होने वाली मौतों को रोकने के लिये ही यातायात विभाग द्वारा हेलमेट जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।