KATNI NEWS / कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ |
द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने अपने मामा का वध लोगों को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाने किया था वहीं कलयुग में भी रिश्तों का कत्ल हो रहा है यह बात जुदा है कि अब कारण निजी हो गये हैं। माधवनगर थाना क्षेत्र के फारेस्टवार्ड में दो दिन पूर्व घर के आंगन में मिली मनोहर मसीह की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्ततार कर लिया। आरोपी ने अपने सगे मामा को सिर्फ इसलिये मार डाला क्योंकि वह रुपयों व मकान के दस्तावेज के लिये उसकी मां से झगड़ा करता था।
आज पुलिस कंट्रोल रूम में इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि 16 अक्टू. को करीब डेढ बजे प्रेमलता सोनखरे नामक महिला ने रंगनाथ नगर पुलिस चौकी आकर शिकायत की थी कि उसका छोटा भाई मनोहर उर्फ छोटू मसीह शास्त्री चौक के पीछे अपने घर के आंगन में मृत पड़ा हुआ है। घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस के फोरंसिक अधिकारी डॉ. अवनीश सिसोदिया आरक्षक अनंत कुमार के साथ घटना स्थल पहुंचे और निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टिï में मामला हत्या का प्रतीत होने पर लाश को आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा और अज्ञात आरोपी के विरूद्घ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर माधवनगर पुलिस ने विवेचना में लिया।
बड़े भाई की मौत पर मिले थे 98 हजार
एस.पी. ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा के निर्देशन व सीएसपी एम.पी. प्रजापति तथा माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर पतासाजी शुरू की गयी। मुखबिरों से पता चला कि मृतक मनोहर का बड़ा भाई याकूब जो लखेरा चर्च में पादरी था की 6 माह पूर्व मृत्यु होने के कारण चर्च द्वारा 98 हजार रुपये मृतक व उसकी बड़ी बहन प्रेमलता सोनखरे को दिये थे पर मृतक शराबी था अत: सारे रुपये प्रेमलता ने अपने पास रख लिये थे। इसके अलावा मृतक के मकान के दस्तावेज भी प्रेमलता के पास रखे थे।
रुपये, दस्तावेज के लिये करता था झगड़ा
जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि मृतक रुपयों व मकान के दस्तावेज के लिये आये दिन अपनी बड़ी बहन प्रेमलता से सुदर्शना बाल मंदिर स्थित घर जाकर मांग करते झगड़ा करता था। चूंकि मृतक शराबी था अत: बहन उसे रुपये व दस्तावेज नहीं दे रही थी। बताया जाता है कि अपने मामा द्वारा अक्सर घर आकर झगड़ा करने से उसका भांजा अनुराग द्वारा विरोध किया जाता था जिससे कहासुनी भी होती थी।
रेल लाइन के पास पकड़ा
विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश कर विशेष टीम ने उसे कल रेल लाइन के पास घेराबंदी कर पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार करते बताया कि मामा उसकी मां से अक्सर झगड़ा करता था जिससे नाराज होकर उसने यह वारदात की।
पुलिस दल होगा पुरूस्कृत
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एस.पी. ने पुरूस्कृत करने की घोषणा की। विशेष टीम में सीएसपी श्री प्रजापति, माधवनगर थाना प्रभारी श्री दुबे के अलावा उनि सेल्वराज पिल्लई (चौकी प्रभारी रंगनाथनगर ) व सउनि आर.के.झारिया, प्र आर क्र 211 राजेश कोरी ,प्र आरक्र 225 मनोज कुडापे प्र.आऱ.क्र 87 छेदी लाल, आर क्र 353 लालजी यादव आर क्र 638, गणेश सिह, आर क्र 639 वीरेन्द्र दहायत, आर क्र 502 महेन्द्र दुबे आर क्र 222 सतीश तिवारी म.आर.क्र.139 जलधारा राजपूत शामिल थे।
एक माह से बना रहा था योजना
पुलिस ने बताया कि अपने मामा की हरकत से अनुराग काफी नाराज था और एक माह से अपने मामा की हत्या करने की योजना बना रहा था। घटना की रात लगभग 9.30 बजे आरोपी अनुराग उर्फ एजू अपने घर से राड लेकर हत्या करने के उद्देश्य से मामा के घर में छिपकर बैठ गया था। मृतक मनोहर के घर आने पर आरोपी ने लोहे की राड से उसके सिर पर वार किया और हत्या कर भाग गया।