कटनी दैनिक मध्य प्रदेश न्यूज़।
जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सलैया प्यासी के छपरा हार में पौने दो एकड़ खेत में की गई अफीम की खेती पर बीते 26 फरवरी को की गई कार्यवाही के बाद पुलिस को आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला लेकिन मुख्य आरोपी राजस्थान निवासी भैंरू जाट पिता रामलाल जाट उम्र 45 वर्ष का एक ट्रक छपरा पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने पकड़ा है और उसे गुरूवार की शाम थाने लाकर खड़ा किया है।
थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सीके तिवारी ने बताया कि जप्त की गई अफीम 17 हजार 220 क्विंटल निकली है जिसकी कीमत पुलिस ने लगभग 2 करोड़ रुपये आंकी है वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये राजस्थान भी टीम गई थी लेकिन आरोपी भैंरू जाट वहां पर नहीं मिला घर पर उसकी बूढ़ी मां थी। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि दुसरा आरोपी भूमि स्वामी सुरेश चौधरी ने अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है जिसके बाद न्यायालय ने पुलिस डायरी तलब की है।
विदित है कि प्यासी सलैया के छपरा हार में एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया ने जब दबिश दी तो वहां पर लोगों ने उन्हें बताया कि यह खेत में राजस्थानी भैंरू जाट राजस्थानी सरसों की खेती कर रहा है लेकिन खेत में अफीम के पेड़ लगे होने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो कुछ समय के लिये वो भी परेशान हो गये। इसी बीच पता चला है कि पुलिस ने पकड़ी गई अफीम की कीमत कम लगाई है बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ के लगभग हो सकती है।
गिरदावरी में गेंहू सरसों दर्ज
अफीम की खेती होने का खुलासा होने के बाद संभवत: जिले का यह अब तक का पहला और सबसे बड़ा मामला होगा लेकिन इस बीच पता चला है कि सुरेश चौधरी के खेत की हल्का पटवारी ने गिरदावरी में अफीम की खेती की बजाय सरसों और गेंहू की खेती दर्ज करने के बाद यह तो स्पष्टï हो गया है कि पटवारी खेतों में जाकर नहीं बल्कि घर में बैठकर फसलों की गिरदावरी कर रहे हैं।
15 वर्षों से चल रहा था कारोबार
पुलिस सूत्रों की मानें तो अफीम कारोबारी भैंरू जाट स्लीमनाबाद क्षेत्र में विगत 15 वर्षों से सक्रिय है और प्रतिबंधित नशीली फसलों का कारोबार करता आ रहा था इस कारोबार में राष्ट्रीय स्तर पर लोग उसके संपर्क में थे वहीं स्थानीय लोगों की आंखों में धूल झोंककर वह करोड़ों का व्यापार करता आ रहा था और इस दौरान उसने व्यापक पैमाने पर करोड़ों का लाभ भी अर्जित किया है। पुलिस की जांच ने आगे चलकर अन्य आरोपी भी गिरफ्त में आ सकते हैं ऐसी संभावना पुलिस अधिकारी व्यक्त कर रहे हैं लेकिन इससे पूर्व भैंरू जाट का पुलिस गिरफ्त में आना महत्वपूर्ण है।