KATNI : खम्बे की स्टे वायर में फंसकर छात्र नेता की मौत

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | कटनी रेल्वे स्टेशन के सर्कुलेटिंग ऐरिया में लगे एक बिजली के खम्बे की स्टे वायर में फंसकर बाईक सवार छात्र नेता की दर्दनाक मौत हो गई घटना बीती रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि युवक 45 मिनट तक तड़पता रहा लेकिन लोग दर्शक बने खड़े रहे लेकिन घायल को अस्पताल नहीं ले गये फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा उपरांत पीएम कराकर उसे परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू की है।

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक तनिष पिता प्रताप तनवारी उम्र 20 वर्ष निवासी तनवानी बाड़ा गुरूनानक वार्ड का रहने वाला है। जो बीती रात लगभग 12 बजे घटना का शिकार हो गया। पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है की तनिस तेज रफ्तार अपनी मोटर साईकल से जीआरपी थाना होते हुए रेल्वे पार्किंग स्टेंड से रेल्वे के सर्कुलेटिंग एरिया की ओर से घर की तरफ जा रहा था और रास्ते में रेल्वे के बिजली के खम्बे की स्टे वायर में उसका गला फंसा और वह 4 फुट ऊपर उछलकर नीचे गिरा और गंभीर घायल हो गया और लगभग 45 मिनट के बाद मौके पर उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने बताया की तनिष तनवानी एनएसयूआई कार्यकर्ता था एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

घटना के बाद पहले ऐसा कहा जा रहा था की तनिष की हत्या की गई है लेकिन जब पुलिस व परिजनों ने सीसी टीवी कैमरे सहित लोगों से पूछताछ में पता चला की तनिष सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ है और समाज का अमानवीय चेहरा भी सामने आ गया। वहीं पता चला है की तनिष दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 45 मिनट तक तड़पता रहा उसके बाद उसकी मौत हुई है स्टे वायर से गला का कुछ हिस्सा कटने के बाद वह रक्तरंजित मैदान में पड़ा हुआ था और वहां पर आटो चालकों सहित लोग मौजूद थे।

इसके अलावा एक एम्बुलेंस भी खड़ी थी लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश नहीं की सब यह कह रहे थे की ये मामला पुलिस केस का है और वही आकर कार्यवाही करेगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

About Post Author

Advertisements