KATNI : 8 माह में 4115 लोगों के 24 लाख 72 हजार रु. के कटे चालान, फिर भी हम नियमों के प्रति लापरवाह !

Share this news

ट्रेफिक पुलिस के प्रयोग नहीं आए काम

KATNI NEWS / कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ |  सड़क हादसों की रोकथाम व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाने के लिये प्रेरित करने के लिये यातायात विभाग के अलावा परिवहन विभाग निरंतर चैकिंग अभियान चलाता है लेकिन उसके बाद भी वाहन चालकों द्वारा नियम-कानून की  अवहेलना की जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा जुर्माने की राशि में की गयी  भारी वृद्घि भी वाहन चालकों से नियमों का पालन बाध्य नहीं कर पा रही है। फिलहाल मध्यप्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के इस कानून को राज्य में लागू नहीं किया। इसके बावजूद स्थिति यह है कि बीते 8 माहों के दौरान यातायात विभाग द्वारा 4115 चालान काट कर 24 लाख 72 हजार रुपये की राशि वसूल की गयी।

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति यातायात विभाग के अलावा परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष  बीते 8 माहों के दौरान यातायात विभाग ने भी समय-समय पर कार्यवाही  की गयी।

हर दिन औसत 80 चालान

यातायात विभाग के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा बीते 8 माहों के दौरान 4 हजार 115 वाहन चालकों  के चालान काट कर 24 लाख 72 हजार की जुर्माना राशि वसूली थी। दर्ज प्रकरणों में 34 न्यायालय भेजे गये थे जबकि 40 परिवहन विभाग को।

न्यायलय का भी डर नहीं

न्यायलय का भी डर नहीं कई बार देखा गया है कि प्रशासन की कार्यवाही के बाद लोग चालान कटवाने में हीलाहवाली और पहुँच की धौंस दिखाते हैं जिसके बाद विभाग उन मामलों को न्यायालय तक लेके जाती है, इसके बाद भी लोग नियमों के प्रति बेपरवाह रहते हैं। यातायात विभाग द्वारा पिछले 8 माहों के दौरान नियमों का पालन न करने पर जिन वाहन चालकों के चालान काटकर प्रकरण बनाये थे उनमें से 34 प्रकरण जो कि न्यायालय के विचार योग्य थे, को न्यायालय भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक जनवरी में 4, फरवरी में 8, मार्च में 3, अप्रैल में दो, मई में 4, जून में 8, जुलाई में 3 व अगस्त माह में दो प्रकरण न्यायालय भेजे गये थे।

परिवहन विभाग भेजे गये प्रकरण

इसी  तरह जिन प्रकरणों में परिवहन विभाग को कार्यवाही करना था ऐसे 40 प्रकरण इस  अवधि के दौरान विभाग को भेजे गये। जानकारी के मुताबिक जनवरी में 2, फरवरी में शून्य, मार्च में 1, अप्रैल में 8, मई में 3, जून में 3, जुलाई में 5 व अगस्त में सर्वाधिक 18 प्रकरण आरटीओ को  भेजे गये थे।

…तो होता आंकड़ा कुछ और

केन्द्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करते हुए विभिन्न नियमों का पालन न होने पर जुर्माना राशि में भारी वृद्घि की है। देश भर में एक सितम्बर से  नये कानून को लागू होने पर कई राज्यों में कार्यवाही होने से हाहाकार की स्थिति निर्मित है। हालांकि मध्यप्रदेश सरकार ने अभी यह नया कानून लागू नहीं किया है जिससे  वाहन चालक अभी तक भारी भरकम जुर्माना राशि चुकाने से बचे हुए हैं।

पहल भी बेकार साबित

यातायात विभाग द्वारा वाहनों के चालकों को नियमों का पालन करने प्रेरित करने के लिये हर वर्ष जनवरी माह में यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है और विभिन्न ऐसी गतिविधियां संचालित की जाती हैं कि लोगों को नियमों के पालन की प्रेरणा मिले। इसके अलावा यातायात विभाग द्वारा विगत माह अतिरिक्त पहल करते हुए चौराहों पर खड़े होकर ऐसे चालकों को गुलाब का फूल भेट कर  शुभकामनाएं दी थी जो हेलमेट लगा नियमों का पालन करते वाहन चला रहे थे। वहीं नियमों का पालन न करने चालकों को चाकलेट भेट कर नियम पालन के प्रति प्रेरित किया गया था लेकिन अफसोस की बात यह है कि विभाग की इस पहल के बाद भी वाहन चालकों के रवैये में कोई सुधार अब तक नहीं आ पाया है।

अप्रैल में सर्वाधिक चालान व जुर्माना

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समूचे जिले में जनवरी माह में 442 चालान काट कर 3 लाख 74 हजार 450 रुपये की जुर्माना राशि वसूली गयी थी। फरवरी माह में चालान का आंकड़ा बढ़कर 552 हो गया था लेकिन जुर्माना राशि पिछले माह से कम यानि 3 लाख 14 हजार 2 सौ रुपये थी। मार्च माह में 576 चालान काटने के साथ तीन लाख 19 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूला गया था। जबकि अप्रैल माह में सर्वाधिक 676 चालान व 4 लाख 7 हजार 450 रुपये की जुर्माना राशि सरकारी खजाने में जमा हुई थी।

मई माह में यह आंकड़ा घटकर आधा हो गया था। इस माह विभाग ने 261 चालान काटने के साथ एक लाख 61 हजार 6 सौ रुपये जुर्माना राशि वसूली थी। जून माह में विभाग ने 629 वाहन चालकों के विरूद्घ कार्यवाही करते हुए 2 लाख 83 हजार 751 रुपये, जुलाई माह में 481वाहन चालकों से 2 लाख 81 हजार 650 रुपये व अगस्त माह में 498 चालकों से तीन लाख 29 हजार 750 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी थी।

About Post Author

Advertisements