कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ |महानदी रेत के खनन एवं परिवहन पर रोक के बावजूद भी रेत माफिया रेत के अवैध उत्खनन करने से चूक नहीं रहे हैं। हर रोज सैकड़ों हाइवा रेत नदियों से निकालकर जिले सहित आसपास के विभिन्न जिलों में भेजी जा रही है। इसी बीच बरही एसडीओपी शिखा सोनी बरही थाना प्रभारी अंकित मिश्रा और उनकी पुलिस टीम के अलावा क्षेत्रीय तहसीलदार एवं राजस्व अमला ने बरही के जाजागढ़ में संयुक्त रूप से महानदी रेत के स्टॉक पर दबिश देकर उसे जब्त कर लिया है। कार्यवाही के बाद रेत माफिया में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो उस वक्त भी महानदी से अवैध रूप से रेत का खनन एवं परिवहन जारी था और अधिकारियों को देख वाहन लेकर रेत माफिया मौके से फरार हो गये।
एसडीओपी शिखा सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें मुखबिर सूचना मिली थी कि जाजागढ़ में महानदी रेत का भारी स्टॉक पड़ा हुआ है। रेत माफिया नदी से रेत निकालकर मैदान में इकट्ïठा कर रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे टीम ने दबिश दी और लगभग 270 ट्राली रेत जिसकी कीमत शासकीय तौर पर 4 लाख रुपये आंकी गयी है किन्तु बाजार भाव में इसकी कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रुपये है। मौके पर प्रकरण बनाते हुए उसे माइनिंग विभाग को भेजा गया है इसके अलावा रेत जाजागढ़ सचिव सरपंच के सुपुर्द की गयी है।
पहले मिल चुकी थी सूचना
पुलिस सूत्रों की माने तो जाजागढ़ में रेत के स्टॉक पर कार्यवाही करने की भनक रेत माफिया को पहले से लग चुकी थी और यह जानकारी किसी शासकीय सेवक ने दी थी क्योकि जब संयुक्त टीम ने दबिश दी उससे पहले ही रेत माफिया अपने वाहन लेकर भागता हुआ देखा गया।
रेत के दामों में बढ़ोत्तरी
विदित है कि करीब 2 महीने से जिले की 18 रेत खदानों के खनन एवं परिवहन पर कलेक्टर ने पूरी तरह से रोक लगा दी है जिसके बाद जिले में रेत के दामों में खासा बढ़ोत्तरी देखी गयी है। बताया जाता है कि घर बनाने के लिए बाजार से एक ट्राली रेत (100 फीट) की कीमत 5 हजार रुपये है और 7 सौ फीट हाइवा वाहन की कीमत 26 हजार रुपये इस वक्त चल रही है।
रोक से माफिया की चांदी
जिले में कहने को तो रेत के उत्खनन एवं परिवहन पर पूर्ण रोक लगी हुई है किन्तु देखा गया है कि रोक के बाद भी महानदी से व्यापक पैमाने पर रेत का उत्खनन परिवहन जारी रहा। रेत के दाम तो बढ़ गये लेकिन रेत की उपलब्धता सरल हो गयी जिससे रेत माफियाओं को अच्छी खासी कमाई हो रही है।
“जाजागढ़ में मंगलवार की सुबह दबिश देकर लगभग 270 ट्राली अवैध रेत का स्टॉक जब्त किया गया है और उसे ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया है।” – शिखा सोनी, एसडीओपी विजयराघवगढ़