कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश | शहर के एक टाईल्स कारोबारी धोखाधड़ी का शिकार हो गए है शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। बताया जाता है कि टाईल्स कारोबारी से फोन पर गुजरात के टाईल्स कारोबारी बनकर चार लोगों ने 4 लाख रूपये की धोखाधड़ी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाईल्स कारोबारी अजय गर्ग पिता दिनेश कुमार गर्ग निवासी ग्राम ईमलिया थाना माधवनगर हाल पता दुर्गा चौक थाना एनकेजे ने पुलिस को 28 फरवरी के दिन एनकेजे थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी जिसमें उसने बताया कि बीते वर्ष 3 जून को उनके मोबाईल में एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें उस अज्ञात मोबाईल फोन धारक ने खुद को गुजरात का जानामाना टाईल्स कारोबारी बताकर उच्च गुणवत्ता की टाईल्स देने की बात कहीं उसके झांसे में आकर अजय गर्ग ने उनसे टाईल्स खरीदने का सौदा फोन पर ही तय कर लिया. जिसके बाद उन्होंने खाता क्रमांक 0363020001464 में 4 लाख रूपये डाल दिये।
इस बीच आरोपी बनाये गये सुनील पटैल, दीपक पटैल एवं विकास कुमार ने फोन पर यह कहकर की उनका टाईल्स ट्रक में लोड हो चुका है और ट्रक भाड़ा भी खाते में डलवा लिया उनके बताये समय में जब टाईल्स नहीं पहुंचा तो उन्होंने गुजरात के व्यापारियों से कई बार सम्पर्क किया लेकिन उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिसके बाद पीडि़त ने एनकेजे पुलिस से संपर्क किया पुलिस ने सुनील पटैल, दीपक पटैल, विकास पटैल एवं जिस खाता क्रमांक में अजय गर्ग ने पैसे डाले थे उन्हें पुलिस ने आरोपी बनाते हुए धारा 420, 34 का मामला दर्ज करते हुए मामले में जांच पड़ताल शुरू किया।
एनकेजे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल काकड़े ने बताया कि मामले में शिकायत होने के उपरांत तत्काल जांच शुरू की गई जिसमें पता चला की गुजरात का व्यापारी बनकर तीन लोगों ने अजय गर्ग के साथ धोखाधड़ी की है और जिस खाते में अजय गर्ग ने 4 लाख रूपये डाले है उसकी बैंक रसीदें भी हमें दिखाई है जिसके बाद यह स्पष्ट है कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो गये है मामले में एक विशेष टीम गठित करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जायेंगे। इसके अलावा जिस नंबर से पीडि़त को फोन आये थे उस नंबर को भी साईबर सैल में देकर आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे है।