KATNI : युवक से मारपीट मामले में थाना प्रभारी पर प्रकरण दर्ज करने की मांग लेकर भाजपा नेता एस पी, कलेक्टर से मिले

Share this news

KATNI NEWS | कटनी दैनिक मध्यप्रदेश |
तिलक कॉलेज स्थित पानी की टंकी के पास कल रात खड़े समाजसेवी गोविंद सिंह के साथ कल एनकेजे थाना प्रभारी अनिल काकड़े द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार और थाने ले जाकर की मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज भाजपा के तीनों विधायकों वरिष्ठ नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्टर व एस पी से मिले और थाना प्रभारी के विरूद्घ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

मांग पूरी ना होते देख भाजपाजन कार्यालय के बाहर आकर नारेबाजी करने लगे। एस पी ने भाजपाजनों को दुबारा कक्ष में बुलाकर कहा कि थाना प्रभारी से कल रात ही लाइन अटैच कर दिया है। थाने में लगे सी सी टी वी फुटेज चैक किये जायेंगे। अगर उनमें मारपीट होती पायी गयी तो एफ आई आर दर्ज की जायेगी।

गौरतलब हो कि नयी बस्ती निवासी समाजसेवी गोविंद सिंह के अनुसार कल रात 8 बजे जब तिलक कॉलेज के समीप स्थित पानी की टंकी पास खड़े होकर लोगों से बात कर रहे थे तब वहां से निकले एनकेजे थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने उनके साथ अभद्रता करते हुए विवाद किया बल्कि उन्हें थाने पकड़ कर ले गये जहां उनके साथ मारपीट करने का आरोप है।

 समाजसेवी के साथ हुई घटना की खबर मिलने पर बड़ी संख्या में आर एस एस व भाजपा नेता रात्रि में ही थाने पहुंच गये थे और घटना को लेकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की खबर मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। 

एस पी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी

बताया जाता है कि आज सुबह बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय पाण्डे, भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी के नेतृत्व में कलेक्टर शशि भूषण सिंह व एस पी ललित शाक्यवार से मिले और ज्ञापन सौंपते हुए न्यू कटनी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी श्री काकड़े के विरूद्घ एफ आई आर व निलंबन करने की मांग की। एस पी द्वारा यह कहने पर कि थाना प्रभारी को कल रात ही लाइन अटैच कर दिया गया। अब पुलिस काउंटर मामला बनायेगी। इस पर भाजपाजन आक्रोशित होकर कार्यालय के बाहर आ गये और एस पी के विरूद्घ नारेबाजी करने लगे।

आश्वासन पर हुआ हंगामा शांत

बताया जाता है कि कुछ देर बाद ही कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे भाजपाजनों को एस पी ने पुन: कार्यालय बुलाकर चर्चा की। चर्चा के दौरान यह आश्वासन मिलने कि थाने में लगे सी सी टी वी फुटेज की जांच करायी जायेगी। जांच में अगर थाने में मारपीट होती पायी गयी तो दोषी के विरूद्घ एफ आई आर दर्ज की जायेगी। एस पी के आश्वासन के बाद भाजपाजनों का आक्रोश शांत हुआ और वे वापस लौट गये।

इस दौरान संघ के विभाग प्रचारक संजय योगी, किशोर बगडिय़ा, उमेश मिश्रा, विपिन मिश्र, अरूण सोनी, डा. अमित साहू, राकेश अग्रवाल, नवनीत खंडेलवाल, विधायक संजय पाठक, संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, रवि खरे, आशीष गुप्ता, दीपक सोनी, अरूण सोनी, मृदुल द्विवेदी, मयंक गुप्ता, श्याम निषाद, रणवीर कर्ण, पूर्व एल्डरमैन आशीष तिवारी, मनीष दुबे, नवीन मोटवानी, संजय पटैल, संतोष शुक्ला नगर निगम अध्यक्ष व अन्य मौजूद थे।

About Post Author

Advertisements