मझगवां से चोरी किया तारों का बंडल बरामद, उच्च अधिकारियों की निगरानी में पोल लगाने का कार्य जारी..
KATNI NEWS / कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | बड़वारा क्षेत्र में कल अज्ञात लोगों ने दो विद्युत पोलों को तोड़कर चालू विद्युत लाइन काटकर चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विद्युत लाइन काटे जाने से अमाड़ी व कांटी विद्युत सब स्टेशनों से संबंधित 2 सौ ग्रामों की विद्युत सप्लाई कल रात 12 बजे से बंद हो गयी। सूचना मिलने पर विद्युत वितरण निगम के कार्यपालयंत्री नीरज कुचिया ने घटना की सूचना थाने में देने के साथ स्थल पर जाकर सुधार कार्य शुरू कर दिया है। शाम तक विद्युत सेवा बहल होने की जानकारी दी गयी। निरीक्षण के दौरान मझगवां के समीप झाडिय़ों में छिपाकर रख गया एल्मीनियम तार का बंडल भी बरामद किया है।
घटना के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात 12 बजे अचानक बड़वारा क्षेत्र के अमाड़ी व कांटी विद्युत सब स्टेशनों से संबंधित दो सौ ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद हो गयी। चूंकि ग्रामों में विद्युत सप्लाई चाहे जब बंद हो जाती है अत: ग्रामीणों ने कोई नोटिस नहीं लिया लेकिन जब सुबह तक लाइट नहीं आयी तो इसकी शिकायत संबंधित कार्यालय में की गयी।
पोल तोड़ कर काटी तार
शिकायत मिलने व सब स्टेशनों का विद्युत प्रवाह बंद रहने की सूचना कर्मचारियों द्वारा अपने उच्चाधिकारी श्री कुचिया को दी। श्री कुचिया द्वारा कर्मचारियों को कारण खोजने का निर्देश दिया तो कर्मचारियों ने निरीक्षण किया तो पाया कि अमाड़ी व मझगवां के बीच दो विद्युत पोल टूटे मिले और उनमें कसी विद्युत लाइन गायब। अज्ञात चोरों द्वारा पोल तोड़कर चालू विद्युत लाइन काटने की इस घटना की जानकारी मिलने पर कार्यपालन यंत्री श्री कुचिया स्थल पहुंचे और निरीक्षण किया।
झाडिय़ों में छिपा मिला तार का बंडल
जानकारी के अनुसार अधिकारी के निर्देश पर जब कर्मचारियों ने मझगवां से अमाड़ी के बीच निरीक्षण किया तो मझगवां के पास एक स्थान से झाडिय़ों में छिपाकर रखा गया एल्युमीनियम तार के दो बंडल बरामद किये। जिनमें एक बंडल पुराना बताया गया हैं चोरी गये तार का बंडल मिलने पर कार्यपालन यंत्री द्वारा थाने में सूचना दी गयी जिस पुलिस दल ने वहां पहुंच कर जांच शुरू की। विदित हो कि बाजार में एल्युमीनियम तार 14 सौ रुपये किलो मिलता है। लेकिन यह पता नहीं चल सका कि बरामद तार कितने कीमत का था।
पोल व तार लगाने का कार्य जारी
बताया जाता है कि घटना की सूचना अधीक्षण यंत्री को देने के साथ ही ग्रामीण कार्यपालन यंत्री द्वारा विद्युत पोल व तार मंगवाकर पोल खड़े कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। श्री कुचिया ने दैनिक म.प्र. से चर्चा करते बताया कि विद्युत पोल खड़े करने व उनके विद्युत तार कसने के साथ ही सप्लाई शुरू होने का कार्य शाम तक पूरा होने की संभावना जाहिर की है।
चोरी से हड़कंप मचा
अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत पोल तोड़कर चालू विद्युत लाइन काटकर चोरी करने की दुसाहसिक घटना से हड़कंप की स्थिति विद्युत मंडल में देखी जा रही है। मंडल सूत्रों का कहना है कि जिले में विद्युत पोल तोड़कर चालू विद्युत लाइन काटने की पहली घटना है जिससे पता चलता है कि चोरों को अपनी जान की भी परवाह नहीं है।
छतरपुर में हुई थी चार मौतें
सूत्र बताते है कि पूर्व में छतरपुर जिले में चालू विद्युत लाइन काट कर चोरी करने के प्रयास की एक घटना हो चुकी है जिसमें 4 युवकों की करंट लगने से मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद भी चोरों द्वारा सबक न लेकर बड़वारा क्षेत्र में अंजाम दी घटना से प्रतीत होता है कि वे कितने दुसाहसी है।
”अमाड़ी-कांटी सब स्टेशन के अंतर्गत मझगवां के समीप चालू विद्युत लाइन काटने व पोल गिराने की घटना से विद्युत प्रवाह कल रात से बंद हैं। सुधार कार्य जारी है शाम 4 बजे तक विद्युत सप्लाई शुरू करने के प्रयास जारी हैं।” -नीरज कुचया, ग्रामीण कार्यपालन यंत्री, विद्युत वितरण कंपनी