शिक्षकों द्वारा भेंट की गई स्मार्ट टीवी पाकर खिल उठे आदिवासी बच्चों के चेहरे

Share this news

कटनी दैमप्र। शिक्षा में गुणवत्ता कैसे लाई जाए और बच्चों का विद्यालय में ठहराव कैसे हो प्रतिदिन विद्यालय बच्चे आए और रुचिकर रूप से शिक्षा अध्ययन करें कलेक्टर दिलीप यादव की मनसा अनुरूप इस बात को ध्यान में रखते हुए रीठी विकासखंड मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर घने जंगल के बीच बसे आदिवासी अंचल के विद्यालय शासकीय ईपीईएस माध्यमिक शाला नैगवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अतिथि शिक्षक और सरपंच ने मिलकर एक स्मार्ट टीवी छात्रों के हित में उन्हें भेंट की जब यह टीवी बच्चों को भेंट की गई तो उनकी खुशी देखने लायक थी। बच्चे टीवी पाकर खिलखिला उठे और कहा कि सर हम इसको देखकर खूब पढ़ेंगे उनका उत्साह बता रहा था कि यह स्मार्ट टीवी उनके भावी भविष्य के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि यह क्षेत्र काफी दूर है और पिछड़ा हुआ है।

अधिकतर पालक मजदूरी के लिए पलायन कर जाते हैं जिसके कारण बच्चे विद्यालय नहीं आ पाते विद्यालय के प्रभारी विपिन तिवारी ने बताया कि उन्होंने पाया कि यदि छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले तो निश्चित तौर पर भी न केवल विद्यालय आएंगे बल्कि हंसी-खुशी शिक्षा अध्ययन भी करेंगे और इससे विद्यालय का वातावरण भी बेहतर होगा इसी को ध्यान में रखते हुए अतिथि शिक्षकों सहयोगी शिक्षकों और ग्राम पंचायत की सरपंच ने मिलकर एक स्मार्ट टीवी क्रय कि जो आज बच्चों को भेंट की गई अब यहां के बच्चे स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा अध्ययन कर सकेंगे इस अवसर पर सरपंच श्रीमती अनीता चौधरी संतोष चौधरी मालती कुशवाहा प्रीति विश्वकर्मा आरती पटेल जयप्रकाश पटेल अनिल यादव धर्मेंद्र सिंह तिलक वर्मा कृष्णकांत पटेल शिवाकांत मिश्रा उपस्थित थे।

About Post Author

Advertisements