कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
खेल मैदान को बचाने जब जन प्रतिनिधि और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहे तो खेल प्रेमी आज सुबह इकट्ठे होकर खुद धरना देने पहुंच गये। उत्कृष्ट स्कूल माधवनगर के सामने खिलाडिय़ों एवं स्थानीय नागरिकों ने मिलकर खेल मैदान की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए माधवनगर मार्ग को बंद कर दिया है।
मौके पर उपस्थित खिलाडिय़ों का कहना था कि विद्यालय के सामने वाले खेल मैदान पर कब्जा करने और अन्य उपयोग के लिये आये दिन किसी न किसी व्यक्ति द्वारा कोशिशें की जाती है जिसके कारण मैदान की दुर्दशा बनी रहती हैं और खिलाडिय़ों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
ज्ञातव्य है कि उत्कृष्टविद्यालय के सामने माधवनगर में एक बड़ा खेल मैदान है जिसे बड़ी मुश्किल से बिल्डरों की कुदृष्टि से सुरक्षित रखा गया है। उस पर ट्रक या डंफर चलाकर खराब किये जाने एवं अनावश्यक खम्बा गाड़े जाने को लेकर खेल प्रेमी आक्रोशित हो गये और आज सुबह सभी मैदान में इकट्ठे होकर विरोध करने लगे। बाद में खिलाडिय़ों ने वाहनों को रोककर चकाजाम कर दिया।
सूचना पाकर तहसीलदार, कटनी तथा माधवनगर टीआई संजय दुबे व कांग्रेस नेता झम्मटमल ठारवानी, राजा जगवानी मौके पर पहुंचे और खेल प्रेमियों को समझाइश दी जिसके बाद मामला शांत हुआ। खेल मैदान को संरक्षित करने का आश्वासन अधिकारियों ने मौके पर दिया।