कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
कटनी नदी में निर्माणाधीन नये पुल का निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। सूत्रों की माने तो मुख्य अभियंता की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि 10-15 दिनों के अंदर रिपोर्ट मिल सकती है। वहीं ठेकेदार द्वारा दुबारा नया स्लैब ढालने से इंकार करने पर कटनी नदी पुल मामले में नया पेंच फंस गया है।
कटनी नदी पर निर्मित हो रहे पुल पर विगत 12-13 जुलाई को ढाले गये स्लैब के एक सप्ताह बाद ही चटक जाने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया था और ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ सेतु निगम के दो अधिकारियों को निलंबित भी किया गया। लेकिन वरिष्ठï अभियंता द्वारा उसी ठेकेदार से कार्य करने की बात कही गई थी।
वहीं ठेकेदार रामसज्जन शुक्ला ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान वह सेतु निगम के अधिकारियों के उपेक्षित रवैये के कारण वैसे ही परेशान था और उस पर दबाव बनाकर जबरन कार्य कराया गया था। ठेकेदार का कहना था कि निर्माण कार्य में डेढ से दो करोड़ की राशि मेरी खर्च हो चुकी है वर्ष 2009 में हुए टेंडर में स्वीकृत राशि के आधार पर ही निर्माण कार्य हो रहा है जबकि अब तक निर्माण सामग्रियों की कीमते काफी बढ़ गई हैं। ठेकेदार के सूत्रों का कहना है कि अगर ढाला गया स्लैब तोड़कर पुन: ढलवाया जाता है तो ठेकेदार कार्य नहीं करेगा। इस दृष्टिï से कटनी नदी पुल का निर्माण पर नई अड़चन पैदा हो गयी है।
सेतु निगम के अधिकारी जहां चिंतित हैं कि जांच में यह न निकले कि ड्राइंग डिजाइन में कमी के कारण यह घटना हुई। वहीं ठेकेदार भी अग्रिम आदेश का इंतजार कर रहा है।