कटनी (दैमप्र/कासं)
मुख्य रेल्वे स्टेशन के सामने से गणेश चौक की ओर जाने वाली सड़क शीघ्र चौड़ी होगी। रेल विभाग द्वारा जीआरपी थाने के छोर पर स्थित जर्जर रेल आवासों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण करने की मुहिम आज से आरम्भ कर दी गयी। इस मुहिम में जीआरपी थाने की बाउंड्रीवाल का कुछ हिस्सा भी हटाया जायेगा और रिक्त स्थल पर पाॢकंग प्लेस का निर्माण किया जायेगा।
गौरतलब हो कि एक दशक पूर्व रेल विभाग द्वारा कटनी मुख्य स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया गया था। इस योजना के तहत स्टेशन में यात्री सुविधा के लिये निर्माण कार्यों के अलावा जीआरपी थाने व उससे लगे रेल क्वार्टर जो जर्जर हो गये थे को हटाकर सड़क चौड़ी करने के अलावा रिक्त स्थल पर पाॢकंग प्लेस निॢमत करने की योजना थी। योजना के तहत स्टेशन व स्टेशन के बाहर तो कार्य हुए लेकिन जीआरपी थाने से गणेश चौक जाने वाले मार्ग पर प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य टल गया था।
थाने के सामने आटो का जमघट
देखा गया है कि मुख्य स्टेशन में आने वाली टे्रनों से उतरने वाले यात्रियों के चक्कर में आटो चालकों द्वारा रोज प्रवेश द्वार के सामने आटो खड़े करने से यात्रियों को दिक्कत होने के साथ ही सड़़क पर रोजाना सुबह जाम की समस्या निॢमत हो रही थी जो कि जीआरपी व आरपीएफ द्वारा ध्यान न दिये जाने से निरंतर बढ़ती जा रही है। विदित हो कि यातायात विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व थाने तिराहे से स्टेशन तक आटो का जाना प्रतिबंधित कर दिया था जिससे थाना तिराहे से स्टेशन जाने वाले सवारी आटो दो वर्षों से दमकल कार्यालय, गणेश चौक व वीआईपी रोड से पार्सल घर होते हुए कटनी स्टेशन आने लगे हैं। चूंकि पार्सल घर से स्टेशन जाने वाला मार्ग कम चौड़ा है अत: मार्ग पर सवारी आटो के कारण हमेशा जाम जैसी स्थिति निॢमत हो रही है।
कुछ आवास हटाये
कटनी मुख्य स्टेशन में रोजाना पैदा हो रही इस समस्या की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रेल विभाग ने जीआरपी थाने से लगे रेल आवास जो कि जर्जर होने के कारण बरसों से खाली पड़े हैं को हटा कर सड़क चौड़ी करने का ठंडे बस्ते में कैद कार्य को पुन: चालू करने का निर्णय लिया और आज से निर्णय पर अमल करते हुए जर्जर आवासों को हटा कर जमीन समतल करने की मुहिम शुरू कर दी। बताया जाता है कि मुहिम के तहत आज स्थल में मौजूद आवासों में से दो तीन आवासों का ढ़ाचा गिरा कर जमीन समतल की गयी।
जीआरपी थाने की बाउंड्रीवाल टूटेगी
रेल सूत्रों के अनुसार सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत जीआरपी थाने की बाउंड्रीवाल के अलावा कुछ हिस्सा हटाया जायेगा जबकि मुख्य भवन यथावत रहेगा। मुहिम की समाप्ति के बाद रेल विभाग द्वारा रिक्त स्थल पर पाॢकंग प्लेस का भी निर्माण कराया जायेगा