KATNI : जिला प्रशासन जागा, 100 किलो दूषित मावा किया नष्ट

Share this news

कटनी कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में गुरुवार को भी कटनी शहर के विभिन्न मिष्ठान भण्डार एवं दुग्ध उत्पाद विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के दस्तों ने खाद्य पदार्थों की जांच की और अमानक किस्म की सामग्री मिलने पर जांच के नमूने लिये गये।

सहायक अपूर्ति अधिकारी के0एस0 भदौरिया ने बताया कि गुरुवार को जांच के दौरान आदर्श कॉलोनी नई बस्ती गली नम्बर 5 स्थित चन्दन गुप्ता के मकान में स्थित गोदाम से खोवे का नमूना लिया गया और दूषित मात्रा का 100 किलो मावा विनिष्ट कराया गया। इसी प्रकार पोस्ट ऑफिस लाईन माधवनगर कटनी स्थित आशाराम डेयरी और एमईएस लाईन माधवनगर कटनी में तीन दूध विक्रेताओं के दूध के नमूने जांच हेतु सैम्पल लिये गये। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे, संजय गुप्ता, अशोक कुर्मी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद मिश्रा, जितेन्द्र बर्मन भी शामिल रहे।

About Post Author

Advertisements