KATNI : ट्रांसपोर्टर कब्जा लेने पर हुए सहमत, ट्रांसपोर्ट नगर की आशाएं बढ़ी

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

वर्ष 2010 से प्रारम्भ हुई ट्रांसपोर्टनगर योजना के तहत अब ट्रांसपोर्ट नगर शीघ्र बसने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। ऐसा हाल ही में नगर निगम व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के बीच हुई बैठक से संभव हुआ है। बैठक में प्लाटों के लिये प्रीमियम राशि जमा कर चुके ट्रांसपोर्टरों द्वारा 15 अगस्त से पूर्व कब्जा प्राप्त करने की सहमति प्रदान की गयी।

जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम कार्यालय में  31 जुलाई को नगर निगम आयुक्त आर.पी.सिंह, उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी, एवं एस.डी.एम महोदय की उपस्थिति में ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन अध्यक्ष बी.एम.तिवारी तथा अन्य ट्रानसपोर्ट व्यवसाईयों के साथ हस्तान्तरण के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित ट्रासपोटर्स द्वारा जिनके द्वारा प्रीमियम की राशि जमा करा दी गई है।

15 अगस्त के पूर्व कब्जा प्राप्त करनें की सहमति प्रदान की गई। उपस्थित व्यवसाईयों द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा शीध्र ही कब्जा प्राप्त किया जाकर ट्रासपोर्ट व्यवसाय आरंभ किया जावेगा। बैठक के दौरान नवीन ट्रांसपोर्टस की जांच शीध्र कराई जाकर शासन को प्रस्ताव भेजे जानें के संबंध में भी चर्चा की गई।  

बैठक के दौरान ट्रांसपोर्ट व्यवसाई सर्व राजा जगवानी, श्री अजय गुप्ता, रजेश रोहरा, नूरी सेन, प्रदीप सिंधानिया, चेतन सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही। 

अवरोधों के चलते 9 वर्ष गुजरे

देखा गया कि बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट कार्यालय  शहर के बीच स्थित है जहां दिन भर चलने वाली लोडिंग-अनलोडिंग के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रहती है। इस समस्या के निदान के लिये वर्ष 2008 में नगर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना की मांग शासन की गयी थी। शासन द्वारा वर्ष 2010 में उसे स्वीकृति प्रदान कर नगर निगम को दायित्व सौपा गया था। वर्ष 2012 में 114 व्यवसायियों को भूखंड आवंटित हुए थे लेकिन इसमें से 44 व्यवसायियों द्वारा प्रीमियम राशि जमा नहीं की गयी थी। वहीं नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर में टेंडर जारी करने के साथ सवा करोड़ के  कार्यों का भूमि पूजन कर शुरूआत की थी।

इसके बाद ट्रांसपोर्टरों द्वारा पेंच फसाने के कारण मामला आगे नहीं बढ़ सका। जिला प्रशासन ने नगर निगम व ट्रांसपोर्ट एसो. के बीच कई बैठकें आयोजित की लेनि उसमें अवरोधों के चलते कोई ठोस निर्णय नहीं हो सके थे। पिछले वर्ष जिन व्यवसायियों को प्लाट आवंटित किये गये थे में से 70 द्वारा प्लाट की राशि जमा करायी थी और 43 ने पंजीयन कराया गया था। इसमें से कुछ व्यवसायियों को प्लाट भी आवंटित कर दिये थे लेकिन सुविधाओं में कमी के नाम पर वे अब तक निर्माण कराने में हिचक रहे थे। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद हुई बैठक में मिली सहमति से यह आशा बढ़ गयी है कि वर्ष के अंत तक ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायी शिफ्ट हो जायेंगे

About Post Author

Advertisements