KATNI :तीन दिन के अंदर बदलें खराब ट्रांसफार्मर – बड़वारा में कलेक्टर ने ली बैठक, दिये निर्देश

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये है। आज बड़वारा जनपद कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह का आज एसपी ललित शाक्यवार के साथ बड़वारा आगमन हुआ था और अधिकारी द्वय ने क्षेत्रीय विधायक विजयराघवेंद्र सिंह बसंत भैया के साथ थाना, अस्पताल, तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ बैठक ली थी।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि किसी ग्राम से अगर ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत आती है तो कम से कम तीन दिन में समस्या का निराकरण करे या तो नया ट्रांसफार्मर लगाये या फिर उस गांव की लाइन को पड़ौसी ग्राम की लाइन से जोड़े। पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नल जल योजना व गंदे पेयजल की आपूर्ति संबंधी शिकायतों को गंभीरता से ले ताकि बारिश के इस मौसम में बीमारियां न फैल सके। आपने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मनरेगा से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं। बैठक में बारिश के मौसम को देखते हुए क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर किये जाने वाले आपदा प्रबंधन के कार्यो की तैयारी की जानकारी भी ली और आपदा की स्थिति में अधिकारियों को सजगता से तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

बरही गये अधिकारी द्वय

बड़वारा में निरीक्षण करने के बाद अधिकारी द्वय बरही गये जहां आपने कुटेश्वर माइंस का बाहर से निरीक्षण किया। बाद में बरही थाने का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय का दौरा इन पंक्तियों के लिखे जाने तक जारी था।

About Post Author

Advertisements