KATNI : दूषित और मिलावटी सामग्री बेचने पर जिले में दूसरी एफाआईआर दर्ज

Share this news

फफूंद युक्त 50 किलो मावा मिलने पर कोजी सेव भण्डार के विरुद्ध एफआईआर

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / शहर के मिष्ठान प्रतिष्ठानों में किस कदर आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है यह उस वक़्त पता चला जब मिलावटखोरी के विर्रुद्ध अभियान के दौरान मंगलवार को संयुक्त जांच दल ने कमानिया गेट स्थित कोजी सेव भण्डार में जांच के दौरान फफुन्द लगे मावा को देखकर एसडीएम भी चकित रह गए, दरअसल उस मावे से मिठाई का निर्माण होता और वह आम लोगों को परोस दिया जाता, इन प्रतिष्ठानों को आम आदमी के स्वास्थ से कोई लेना देना नहीं। फिलहाल जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतिष्ठान के विर्रुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में जिले में दूषित अपमिश्रित खाद्य सामग्री के निर्माण और विक्रय के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कटनी शहर में दूषित और मिलावटी सामग्री बेचने वालों पर जिले में दूसरी एफाआईआर दर्ज कराई गई है।

एसडीएम बलबीर रमन के नेतृत्व में राजस्व, खाद्य सुरक्षा और पुलिस के जांच दलों द्वारा मंगलवार को कटनी शहर के विभिन्न मिष्ठान भण्डारों की जांच की गई। इस दौरान कमानिया गेट, स्टेशन रोड स्थित प्रतिष्ठानों में से खाद्य प्रतिष्ठान कोजी सेव भण्डार में मिष्ठान निर्माण के लिये रखा फफूंद युक्त 50 किलोग्राम मावा (खोवा) पाया गया। जिसका उपयोग मिष्ठान निर्माण में होना आशयित पाया गया। दूषित मावे की खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार नमूना लिया जाकर दूषित सामग्री का विनिष्टकरण किया गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने संबधित खाद्य कारोबारकर्ता मालिक गोपाल देवानी पिता नेवत राम देवानी खेबर लाईन निवासी के विरुद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। संबंधित के विरुद्ध जुर्म धारा 269, 272, 273 के तहत अपराध दर्ज किया गया।

About Post Author

Advertisements