KATNI : नया सिस्टम बनने पर होगी बारिश

प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स - सोशल मीडिया
Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

मानसून ट्रफ द्रोणिका (लाइन) के हिमालय की तराई में पहुंचने से मौसम साफ होने के साथ बारिश का दौर थम गया है। अब बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में किसी सिस्टम के सक्रिय होने पर बारिश का दौर शुरू होगा।

मौसम केन्द्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण राजस्थान व उससे लगे उत्तरी गुजरात पर बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र जबलपुर के अनुसार मौसम साफ होने के साथ तापमान में वृद्घि होने लगी है। लेकिन 15, 16, 17, 18, 19 व 21, 22, 23, 24, 26 जुलाई को धूप निकलने के साथ छुटपुट बारिश होने की संभावना है।

26 डिग्री तक उतरा था पारा

विदित हो कि मानसून भले ही प्रदेश में जून माह के अंतिम सप्ताह में प्रवेश कर चुका था लेकिन कटनी जिले में वर्षा का दौर जुलाई माह में ही शुरू हुआ था। हालांकि वर्षा में निरंतरता का अभाव रहा लेकिन दो-तीन दिनों के दौरान हुई तेज व मध्यम बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। एक जुलाई को अधिकतम तापमान 33 डिग्री रिकार्ड हुआ था जो बारिश होने के बाद उतर कर 26 डिग्री तक पहुंच गया था। अब चूंकि कल से बारिश नहीं हो रही है अत: पारा पुन: चढऩे लगा है। फल स्वरूप कल का अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकार्ड किया गया। आगामी दिनों में भी बारिश न होने की संभावना के चलते तापमान के और बढऩे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

15 इंच हो चुकी बारिश

एक जून से आज 12 जुलाई तक 246.5 मिमी. यानि लगभग 15 इंच बारिश हो चुकी है जो कि पिछले वर्ष अब तक हुई 127.2 मिली मीटर से लगभग दुगनी है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण ग्रामीण अंचलों में धान की बोनी का कार्य शुरू हो गया था लेकिन कल से बारिश न होने के कारण कृषक चिंतित हैं। विशेषकर उन कृषकों को ज्यादा चिंता सता रही है जो पूर्व में बोनी कर चुके हैं क्योंकि धूप निकलने पर जमीन में नमी खत्म होन से फसल पर असर पडऩे की संभावना है।

About Post Author

Advertisements