KATNI : पर्व की खुशियां हुई मातम में तब्दील, आटो मैकेनिक की करंट लगने से मौत

मृतक सुनील यादव का जीवित अवस्था की तस्वीर
Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
कल जब समूचे देश के साथ कटनी जिला स्वाधीनता दिवस व रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास से मना रहा था तभी घंटाघर क्षेत्र स्थित आटो वर्कशॉप में कार्यरत एक युवा आटो मैकेनिक की कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम मूरपार में मातम छा गया। मृतक मूरपार का रहने वाला था।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मूरपार निवासी सुनील वल्द हरी राय यादव 22 वर्ष जो कि आटो वर्कशॉप में काम करता था कल अपनी माँ को इमलिया लेकर गया था। इस दौरान वर्कशॉप से आये फोन पर वह कटनी आया और वर्कशॉप में आयी गाड़ी की सर्विसिंग की। इसी दौरान वाहन धोने के दौरान जोरदार करंट लगने पर वह गिर गया। साथी कर्मचारी उसे उठा कर जिला अस्पताल ले गये जहां आरम्भिक परीक्षण में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये। पंचनामा, पोस्ट मार्टम कार्यवाही के बाद लाश परिजनों को सौंप पुलस ने शून्य में मर्ग कायम कर डायरी रीठी थाने भेज दी। बताया जाता है कि इस घटना की खबर मिलते ही समूचे ग्राम में पर्व की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी।

चालू विद्युत तार ने ली कृषक की जान

वहीं बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खितौली में आज सुबह एक अधेड़ कृषक की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि ग्राम निवासी 45 वर्षीय गोरेलाल वल्द बुद्ïधु साकेत आज प्रात: साढ़े 10 बजे कृषि कार्य के लिये अपने खेत गया था। बताया जाता इसी दौरान खेत में टूटी पड़ी विद्युत सर्विस लाइन देखकर जैसे ही उसने हटाने के लिये छुआ तार से प्रवाहित करंट का जोरदार झटका लगने के कारण वह जमीन पर गिर गया और स्थल पर उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने प्राथमिक परीक्षण में उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपने के साथ मर्ग कायम किया गया।

About Post Author

Advertisements