Katni : पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते पीडि़त ने उठाया आत्मघाती कदम, खाया जहर

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

बढ़ती चोरी की घटनाएं और पुलिस की लचर कार्यप्रणाली आम जनता के लिए चिंता का विषय बन गई है। यहां तक की अब पीडि़तों की शिकायतों पर पुलिस मौका मुआयना करने के बाद मामलों को राम भरोसे छोड़ देती है जिससे पीडि़त पुलिस के उदासीन रवैया से हताश होकर आत्मघाती कदम उठाने लगे हैं।

ऐसा ही एक मामला समीपस्थ ग्राम जुहली का प्रकाश में आया है। लगभग 10 लाख की चोरी की घटना की जांच में पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने पर पीडि़त ने जहरीली वस्तु का सेवन कर जान देने का प्रयास किया जिसे इलाज हेतु शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।  घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 26-27 जून की दरमयानी  रात एन.के.जे. थाना क्षेत्र के ग्राम जुहली में जगदम्बा प्रसाद दुबे के घर पर चोरों ने धावा बोला था और ताला काट कर 16 तोला सोना, ढाई किलो चांदी के जेवरात और 3 लाख 40 हजार रुपये नगद पार कर दिये थे। 

पुलिस ने नहीं लिखी सही रिपोर्ट

फरियादी के भाई ओमप्रकाश उर्फ गुड्ïडू दुबे ने बताया कि जब वह एन.के.जे. थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे और नगदी सहित अन्य जेवरातों की वास्तिविक जानकारी देकर रिपोर्ट लिखने के लिए कहा तो पुलिस ने यह कहते हुए उन्हें नगदी व जेवरातों की रिपोर्ट लिखाने से रोक दिया कि यदि ज्यादा रकम और सोना-चांदी लिखाओगे तो इनकम टैक्स की समस्याओं में उलझ जाओगे। इस तरह फरियादी को गुमराह कर महज 95 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी जाने की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।

अभी तक चैक नहीं किए सीसी  टीव्ही फुटेज

फरियादी के भाई रवि शंकर दुबे ने बताया कि घटना के बाद पुलिस जांच करने तक मौके पर नहीं पहुंची। फरियादी ने कई बार सम्पर्क कर संदेहियों के नाम बताए और पेन ड्राइव में सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज दिए संदेही महिला का मोबाइल पर रिकार्ड ब्यान पुलिस को दिया बावजूद इसके पुलिस ने उक्त घटना को नजरअंदाज कर जांच पड़ताल नही की। यहां तक कि संदेहियों के लिखित रूप से नाम देने के बाद भी उनसे पूछतांछ नही की जिससे फरियादी ओमप्रकाश ने पुलिस की कार्य प्रणाली से हताश होकर गत दिवस जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसका शासकीय जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है और पुलिस पर जांच में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। जाहिर है कि शहर में प्रतिदिन चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं और चोर पुलिस के गिरफ्त में नही आ रहे हैं जिससे आम नागरिक अपने आपको घर में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।   

About Post Author

Advertisements