कोतवाली थाने के सामने आरटीओ की चैकिंग से मचा हड़कम्प
कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
क्षेत्रिय परिवहन विभाग ने आज पुन: कोतवाली थाने के सामने अपनी पूरी टीम के साथ शहर में बगैर दस्तावेज नियम विपरीत आटो चालकों पर कार्यवाही की है और 48 आटो जप्त कर थाने में खड़ा कराया है।
देखा गया है कि शहर में आटो की धमा चौकड़़ी से शहर का यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है। इसी समस्या के समाधान को लेकर इन दिनों क्षेत्रिय परिवहन विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। बुधवार की दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे से चैकिंग अभियान चलाया गया जो शाम 4 बजे तक चला इस दौरान सड़क से गुजरने वाले सैकड़ों आटो की जांच के समस्त दस्तावेजों की जांच की गयी। वहीं वाहन चालक की वर्दी व नेम प्लेट की भी जांच की गयी। क्षेत्रीय परिवहन विभाग अधिकारी एमडी मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक जितेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि ढाई घंटे तक चली कार्यवाही में 48 आटो जप्त किया गया है और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में कोतवाली थाने में खड़ा कराया गया।
उन्होंंने बताया कि हमारे द्वारा दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत कम से कम एक हजार का जुर्माना किया जाता है जिस आटो चालक के पास जितने दस्तावेज कम हैं उस पर हर दस्तावेज का तीन हजार के मान से जुर्माना किया जाता है। पूर्व में लगभग 150 आटो जप्त किये गये हैं। जिन पर एक लाख 81 हजार का जुर्माना किया गया है और कुछ आटो अभी भी थाने में जप्त खड़़े हैं। वहीं आज की कार्यवाही के बाद आटो चालकों के विरूद्घ चालानी कार्यवाही से यह आंकड़ा 3 लाख के लगभग पहुंच जायेगा।