कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
भारी वाहनों विशेषकर ट्रक-डंपर की बेलगाम रफ्तार अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। आज दोपहर ढाई बजे बरही क्षेत्र के ग्राम बुजबुजा के समीप कटनी की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने विपरीत दिशा से बाइक द्वारा आ रहे तीन लोगों को जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गये। सूचना मिलने पर बरही पुलिस ने स्थल पर जाकर आवश्यक कार्यवाही के बाद घायलों व लाश को बरही अस्पताल भेजा।
दुर्घटना के बारे में ए एस आई श्री मिश्रा ने जानकारी देते बताया कि ग्राम लुरमी निवासी दादूराम ठाकुर, श्रवण कुमार व रामकृपाल वल्द दीनदयाल विश्वकर्मा सभी निवासी लुरमी आज सुबह बाइक क्रमांक एम पी 21 एम एम 4293 से किसी कार्यवश बरही गये थे। बताया जाता है कि आज दोपहर जब तीनों व्यक्ति गांव वापस लौट रहे थे तब ग्राम बुजबुजा के समीप कटनी की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक एम पी 15 एच ए 1087 के चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी।
कई फीट दूर गिरी बाइक
बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सड़क से कई फीट दूर गिरी और सवार तीनों व्यक्ति जमीन पर गिर गये। जानकारी के अनुसार बाइक को टक्कर मारकर ट्रक बरही की ओर भाग गया। वही राहगीरों ने घायलों को उठाकर बरही थाने में सूचना दी। बताया जाता है कि जब तक पुलिस वहां पहुंची गंभीर घायल रामकृपाल विश्वकर्मा जिसे हाथ पैर, मुंह में काफी चोट आयी थी की मौत हो चुकी थी। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही के बाद लाश व घायलों को बरही अस्पताल भेजा और फरार चालक के विरूद्घ धारा 279, 337, 304 बी के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।