KATNI : भाजयुमो ने निकाली म.प्र सरकार की अर्थी, फूंका पुतला

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

भाजयुमो जिला इकाई ने आज प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ते की गई धोखेबाजी के विरोध में के स्टेशन तिराहे से प्रदेश सरकार की अर्थी यात्रा निकाली और कचहरी तिराहा पहुंचकर  पुतला दहन किया। सरकार के विरूद्घ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था जिसने पुतला छीनने का प्रयास भी किया था लेकिन सफलता नहीं मिली।

भाजयुमो की रैली के कचहरी तिराहे पहुंचने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष मृदुल द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के साथ धोखेबाजी तो की है साथ ही एक के बाद एक घोषणाओं कर यू टर्न लेकर  नागरिकों किसानों व युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। श्री द्विवेदी ने कहा कि मोर्चा प्रदेश के युवाओं के साथ है और उनके हित के लिये हमेशा सड़क पर उतरेगा। 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाउपाधयक्ष अर्पित पोद्दार की विशेष उपस्थिति रही, एवं युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मयंक गुप्ता विनय दीक्षित रमापती चौबे समित बहरे सुशील सोनी संतोष द्विवेदी अमित शर्मा आशीष मिश्रा प्रदीप साहू अभिषेक शर्मा अभिषेक ताम्रकार लखन साहू  सुशील डूडानी विमल साहू निहाल सोनी आशीष तिवारी अमित कोहली विष्णुकांत  मिश्रा रूपेश साहू विपुल शुक्ल आकाश तिवारी शुभम दुबे प्रवीण सिंह (सनी) अश्वनी पटेल पुष्पेंद्र साहू अनुराग सोनी सोहित साहू सचिन साहू किशोर तिवारी दिलराज सिंह अतुल चौबे  अनूप बाला श्रीवास्तव रिमी खुराना रोशील खुराना सत्यम  एवं बहुत सारी संख्या में युवा मोर्चा के   कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

About Post Author