कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
पूर्व सरकार की गलत नीति के कारण लगभग बंद होने की कगार पर पहुंच गया दाल उद्योग मंडी बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी किये तुगलकी आदेश से परेशान होकर कल से अपना कारोबार बंद कर दिया है। आंदोलनकारी तुअर दाल मिल संघ के सभी सदस्य आज समदडिय़ा सिटी कॉलोनी के बाहर सांकेतिक धरना दे रहें हैं।
संघ के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक मंडी बोर्ड द्वारा संशोधित आदेश जारी नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। कल संघ द्वारा कलेक्टर को अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा जायेगा।
तुअर दाल मिल संघ के अध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने जानकारी देते बताया कि राज्य सरकार द्वारा दाल व्यवसायियों को बाहर से लायी गयी दालों पर लगने वाले मंडी शुल्क में निर्धारित अवधी तक छूट प्रदान की गयी है। लेकिन कृषि उपज मंडी बोर्ड द्वारा तुगलकी आदेश जारी कर आयातित दालों जिनका छूट की अवधी तक प्रसंस्करण नहीं हुआ है उनसे मंडी शुल्क जमा करने को कहा गया है। दाल व्यवसायी इस आदेश से सकते में हैं। श्री हिंदूजा के अनुसार कल एक अगस्त को मंडी सचिव के आदेश पर उडऩदस्ता दलों द्वारा दाल मिलों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया गया था। जिसके विरोध में दाल व्यवसायी कल से ही अपना कारोबार बंद कर हड़ताल पर चले गये थे। श्री हिन्दूजा के अनुसार मंडी बोर्ड बचे हुए माल पर टैक्स मांग रहा है जो पिछले वर्षों के दौरान कभी भी नही हुआ।
परिवहन में देरी से लेट आता है माल
श्री हिन्दूजा ने बताया कि दाल व्यवसायी प्रदेश व दूसरे राज्यों से दाल का आयात करते हैं जिनका मिलों में प्रसंस्करण किया जाता है। चूंकि दाल बड़ी मात्रा में मंगाई जाती है अत: निर्धारित अवधि तक उसका प्रसंस्करण नहीं हो पाता। इसके अलावा परिवहन देरी के कारण भी अक्सर माल देर से पहुंचता है जिससे माल बचने की समस्या रहती है। श्री हिन्दूजा के अनुसार कुछ अधिकारी अति उत्साह में जानबूझकर व्यवसायियों को प्रताडि़त कर रहे हैं जो उचित नहीं है।
श्रमिकों के साथ सौंपेंगे ज्ञापन
श्री हिन्दूजा ने बताया कि कटनी जिले में 210 दाल मिले हैं इन में से 150 मिले 31 जुलाई से ही बंद हो गई हैं और शेष कल से बंद हो जायेंगी। कल संघ के नेतृत्व में मिलों के श्रमिकों के साथ कलेक्ट्रेट जाकर मांग संबंधि ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जायेगा और जब तक मंडल बोर्ड द्वारा आदेश में संशोधन नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान संघ के अध्यक्ष चेतन हिन्दूजा, गंगाराम कटारिया, झम्मटमल ठारवानी, वीरेन्द्र तीर्थानी सचिव, कोषाध्यक्ष विजय दोदवानी, अनिल केवलानी, कंवर बाधवानी, कालू डोडानी, मोनू रोहरा व अन्य संघ सदस्य मौजूद थे।