नगर निगम में जल व सम्पत्ति कर में मिली छूट,
कटनी , दैनिक मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आज जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
नेशल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण अंचल कुमार पालीवाल ने मां सरस्वती के तेल चित्र के सामने दीप प्रज्जवलन कर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीश गण विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय कस्तवार एवं अधिवक्तागण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। नेशनल लोक अदालत के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा आम नागरिकों को नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है और आपसी समझौतों के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण हो जाता है इसमें ना तो कोई व्यक्ति जीता है और ना हारता है।
इसी तरह नगर निगम में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर जल कर एवं संपत्ति कर में छूट प्रदान की गई इस आयोजन का उपभोक्ताओं में भरपूर लाभ उठाया वहीं नगर निगम की राजस्व वसूली में भी इजाफा हुआ है।
22 खण्डपीठों में हुई सुनवाई
आज आयोजित नेशनल लोक अदालत में 22 खण्डपीठों में अलग-अलग प्रकरणों की सुनवाई की गई और आपसी समझौतों के तहत प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत में 3993 प्रकरण रखे गये थे जिसमें 2839 प्रीलिटीेगेशन के प्रकरणों में बैक रिकवरी के 628 विद्युत देयकों के 1610 जल देयक के 250 और दूरभाष सहित अन्य 346 प्रकरण रखे गये थे। नेशनल लोक अदालत में बिछड़े पति पत्नी के आपसी समझौते कर उन्हे मिलाया गया और आगे की जिंदगी का सफर प्रेम के साथ शुरू करने की सलाह दी गई।इसी तरह विद्युत प्रकरणों में शासन द्वारा अधिक से अधिक छूट प्रदाय कर दी गई। इसी क्रम में अपराधिक प्रकरणों सहित सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा प्री-लिटिगेशन निगोशिएवत इंस्ट्रूमेंट के अंतर्गत चैक बाउंस, ग्राम न्यायालय, राजस्व न्यायालय सहित सभी तरह के समझौते कराए गये। नेशनल लोक अदालत के आयोजन पर सुबह से ही लोग न्यायालय परिसर पहुंचे और अपने प्रकरण के निराकरण के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। समाचार लिखे जाने तक प्रकरणों की सुनवाई का क्रम जारी था जिसमें कितने प्रकरणों की निराकरण हुआ आकड़े उपलब्ध नहीं हो पाए है।
नगर निगम में उमड़ी भीड़
एक ओर जहां न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया वहीं नगर निगम के कम्यूनिटी हाल में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर उपभोक्ताओं को जलकर एवं सम्पत्ति कर में छूट प्रदान की गई नगर निगम में आयोजित लोक अदालत में छूट का लाभ लेने आज भारी भीड़ उमड़ी और उपभोक्ताओं ने इस आयोजन का भरपूर लाभ उठाया। नगर निगम में आयोजित लोक अदालत में रात्रि तक जल एवं सम्पत्ति कर की राशि जमा होती रहेगी और लगभग 40 से 115 लाख रूपये तक राजस्व वसूली का अनुमान लगाया जा रहा है।
तहसील स्तर पर भी हुआ आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय के अलावा जिले के अन्य समस्त तहसील स्तरीय न्यायालयों बरही विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा में भी नेशनल लोक अदालतों का आयोजन आपसी समझौतों के साथ प्रकरणों का निराकरण किया गया।