KATNI : विश्व जनसँख्या दिवस : साढ़े 10 हजार का लक्ष्य पर 64 सौ ही नसबंदी

Share this news

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश

जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिये सरकार दशकों से परिवार कल्याण कार्यक्रम चला रहा है। महिलाओं-पुरूषों को अपना परिवार नियंत्रित करने के लिये नसबंदी शिविरों का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है और प्रोत्साहन राशि दी जाती है। लेकिन इसके बाद आबादी नियंत्रित करने में अपेक्षित सफलता नही मिल पा रही है। विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन कर परिवार नियंत्रित करने के लिये लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया है।

सीएमएचओ कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में सीएमएचओ डा. संतोष निगम व सिविल सर्जन डा. एसके शर्मा ने जनसंख्या स्थिरता माह में छोटे परिवार के महत्व को समझाने व लोगों को परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्थाई व अस्थाई साधनों के उपयोग के लिये प्रेरित करने परिवार स्वास्थ्य मेले के आयोजन की जानकारी दी।

स्टाल लगेंगे, दंपत्तियों की नसबंदी होगी 

डा. निगम ने बताया कि 10 जुलाई तक चले दंपत्ति संपर्क पखवाड़े में चिंहित दंपत्तियों में से 10 महिलाओं व दो पुरूष हितग्राहियों को स्थायी साधन उपलब्ध कराने आशा कार्यकर्ता व ए.एन.एम. द्वारा प्रेरित कर स्वास्थ्य केन्द्र लाया जायेगा। इसके अलावा परिवार नियोजित करने आशा कार्यकर्ता व ए.एन.एम. चिंहितों को अस्थाई साधन के रूप में ओरल पिल्स भी वितरित करेगी तथा आईयूसीडी व पीआईयूसीडी सेवाएं भी प्रदान करेगी। 

तीन माह में 71 ने करायी नसबंदी

कार्यशाला में बताया गया कि पिछले वर्ष 10 हजार 5 सौ के लक्ष्य की तुलना में 64सौ ऑपरेशन हुए थे इसमें पुरूषों की संख्या सिर्फ 42 थी और शेष महिलाएं थीं जबकि इस वर्ष अप्रैल माह से जून तक 69 महिलाओं व दो पुरूषों ने ही नसबंदी कराने में दिलचस्पी दिखायी।  प्रोत्साहन राशि मिलने व अन्य अस्थायी साधनों के बाद भी इतनी कम संख्या में हितग्राहियों द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रति दिलचस्पी दिखाने से जिला स्वास्थ्य विभाग की नाकामी की पोल खोल कर रख दी। 

अंतरा योजना की गति धीमी

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही अंतरा योजना भी अपेक्षित सफलता प्राप्त नही कर पा रही है। योजना के तहत महिला को 3 माह में एक बार इंजेक्शन लगने के बाद उल्टी की शिकायतों के चलते अभियान कमजोर पड़ गया था। यही कारण है कि पिछले वर्ष 11 सौ महिलाओं ने भी योजना का लाभ उठाया और इस वर्ष यह संख्या अब तक 124 है। 

तिलक कॉलेज में हुई संगोष्ठी

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी के अर्थषास्त्र विभाग में विष्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन में जनसंख्या के विभिन्न आयामों जैसे कि विष्व में भारत की जनसंख्या की भूमिका, भारत की जनसंख्या के आकार, घनत्व, स्त्रीपुरूष अनुपात, युवा जनसंख्या पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जनसंख्या लाभान्श पर भी विचार किया गया। 

About Post Author

Advertisements