कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश
बीते सोमवार से क्षेत्रिय परिवहन विभाग द्वारा निजी विद्यालयों में जाकर स्कूली छात्रों जो मोटर साइकल एवं बगैर गियर की गाड़ी से स्कूल पहुंचते हैं उनके वाहनों की जांच करते हुए उनके लॢनग लाइसेंस बनाने का अभियान चौथे दिन गुरूवार को भी जारी रहा। इस दौरान 50 छात्रों के ड्राइविंग लायसेंस बनाये गये एवं सड़़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पुरी तरह से पालन करने के लिये जागरूक भी किया।
आरटीओ एमडी मिश्रा व जितेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि परिवहन आयुक्त एवं जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर जिले के निजी स्कूलों में पहुंच कर यातायात नियमों की जानकारी के साथ छात्रों के ड्राइविंग लायसेंस बनाये जा रहे हैं। इसमें छात्रों को आरटीओ कार्यालय में जाकर लायसेंस बनवाने की बाध्यता नही होगी एवं उनके समय की भी बचत होगी। परिवहन विभाग के स्टाफ द्वारा स्कूल में मौके पर ही छात्र-छात्राओं का ऑन लाईन पंजीयन करके उनकी फोटो खीची जाती है और उन्हें लॢनंग लायसेंस उपलब्ध करा दिया जाता है।
अभियान शुरू होने के पहले दिन सोमवार को जेपीवीडीएवी स्कूल में 25 छात्रों, दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल 35 छात्रों, तीसरे दिन बुधवार को बस स्टेण्ड स्थित सेक्रेड हार्ड स्कूल में 50 छात्रों के लायसेंस बनाये जा चुके हैं। आगामी दिवस मिशन चौक स्थित वार्डस्ले स्कूल एवं उसके अगले दिन सेंटपॉल स्कूल में भी शिविर लगाकर जांच की जायेगी एवं छात्रों के लायसेंस बनाये जायेंगे।