KATNI : रोजगार की जगह सांप पकडऩे की ट्रेनिंग दे रही कमलनाथ सरकार – बी.डी शर्मा

Share this news

भाजपा ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

KATNI NEWS / कटनी दैनिक मध्यप्रदेश न्यूज़ | मध्यप्रदेश में धोके से बैठी कमलनाथ सरकार समाज के हर वर्ग को प्रताडित करने का काम कर रही है प्रदेश में चारों तरफ कानून व्यवस्था ध्वस्त है कांग्रेस सरकार तबादला उद्योग में व्यस्त है। उक्त बात खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ने कचहरी चौक में आयोजित भाजपा के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान कही, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार नौजवानों को रोजगार देने की जगह सांप पकडऩे की ट्रेनिंग दे रही है।

विदित है कि प्रदेश भाजपा के निर्देशन पर मुड़वारा विधानसभा में विधायक संदीप जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद सांसद शर्मा ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने गरीबों को छत देने का काम किया किन्तु प्रदेश की सरकार ने उन हितग्राहियों को परेशान करने का काम किया। 

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में हजारों हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की किश्तें जारी करने में पैसों की मांग की जा रही है वहीं प्रदेश में अतिवृष्टि की वजह से पूरा आम जनमानस आंदोलित है किसान सड़कों पर उतर रहा है लेकिन प्रदेश सरकार ने आपदा का सही तरीके से प्रबंधन नहीं किया।

इससे पूर्व विधायक संदीप जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कमलनाथ सरकार को आड़े हांथ लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेता भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं, मुडवारा जिले के हालात ऐसे हैं कि शहर में गाँव से कम बिजली मिल रही है वहीँ किसानों को 8 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो रही जबकि उन्हें कम से कम 12 घंटे बिजली मिलनी चाहिए. किसान एवं आम जनता के हित में काम करने के लिए उनके पास समय नहीं है पूर्व की सरकार जनता के हित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को इस सरकार ने बंद कर दिया है जिस वजह से लोगों  को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

धरना प्रदर्शन उपरांत सांसद बीडी शर्मा के नेतृत्व में जिला भाजपा ने राज्यपाल के नाम एसडीएम बलवीर रमन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार हर मोर्चे पर विफल है उन्होंने मांग की कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों को अतिवृष्टि के कारण हुये फसलों के नुकसान में फसल बीमा दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाही कार्यवाही करे, कर्ज माफी का वचन निभाये, कर्जमाफी के लिये प्रतीक्षारत किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए, समस्त अधिसूचित फसलों की खरीदी सुनिश्चित करें, मंडियों में किसानों के नगद भुगतान की व्यवस्था हो, गत वर्ष समर्थन मूल्य  पर मक्का की खरीदी नहीं हो पाई थी जिस वजह से किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था उन किसानों को बोनस दे सरकार एवं आगामी समय में खरीदी सुनिश्चित करे।

भाजपा ने मांग की कि रबी वर्ष 2018-19 में खरीदी गई फसलों का तत्काल भुगतान किया जाए वहीं गत वर्ष पंजीकृत किसानों  को भावांतर राशि का भुगतान किया जाए, फसलों  पर बोनस देने का वचन पूरा करे कांग्रेस सरकार इसके  अलावा खेती के लिये किसानों को 12 घंटे बिजली देने की व्यवस्था प्रदेश सरकार करे और बिजली उपभोक्ताओं  के साथ धोखा देना बंद किया जाए।

प्रदेश में ऐसे हालात हैं कि गांव हो या शहर 24 घंटे की जगह 8 घंटे भी लोगों  को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है इसके साथ ही किसानों को गेहूं बीच अनुदान राशि उपलब्ध कराए सरकार, पशुओं को बीमारी से बचाने के लिये अभियान चलाया जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला खोलने के वचन को पूरा किया जाए, किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से वंचित  न किया जाए और किसानों  को  किसान मन धन योजना से भी  वंचित न करे राज्य सरकार।

कार्यक्रम में महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला महामंत्री अश्वनी गौतम, पूर्व अध्यक्ष रामचंद तिवारी, मचन लाल आनंद, नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला, पूर्व महापौर रुकमणि बर्मन, नगर अध्यक्ष रामरतन पायल, मंडल अध्यक्ष रम्मू साहू, पार्षद सीमा जैन, ललित जायसवाल, महेश शुक्ला, जयनारायण निषाद, पूर्व पार्षद शिल्पी सोनी, सौरभ अग्रवाल, श्याम निषाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

About Post Author

Advertisements