KATNI : 12 साल से बन रहा पुल भ्रष्टाचार की बड़ी इबारत लिखने को तैयार ? कटनी नदी का निर्माणाधीन पुल चटका !!

Share this news

तेज धमाके के साथ दड़क गई बीम, बड़े स्लैब  में आई दरार !आवाज सुनकर लोग सहमे, देखने वालों की लगी भीड़ !

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश


कटनी नदी पर एक दशक से निर्माणाधीन नये पुल का निर्माण कार्य न जाने किस अशुभ मुहुर्त में हुआ था कि 14 वर्ष गुजरने के बाद भी उसका निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है वहीं एक पखवाड़े पूर्व स्लैब की ढलाई का कार्य किया गया था जिसका बस स्टैंड की ओर से हिस्सा आज चटक गया और एक लम्बी दरार आ गई। आज दोपहर लगभग 4:30 बजे हुई इस घटना की खबर फैलते ही शहर में सनसनी फैल गई और लोगों का कटनी नदी पुल पर जमघट लग गया।

 गौरतलब हो कि कटनी नदी पर नये पुल के निर्माण के लिये वर्ष 2007 में भूमि पूजन किया गया था। ठेकेदार द्वारा कुछ निर्माण कराने के बाद कार्य बंद कर दिया गया था। तरह-तरह के अवरोधो के बाद किसी तरह वर्ष 2017-18 में कार्य शुरू हुआ जो कि कुछ दिन चलने के बाद फिर बंद हो गया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद ठेकेदार द्वारा पुन: निर्माण शुरू कराया गया और पुल के लिये निर्मित पायों पर ढलाई का कार्य विगत 11 व 12 जुलाई को रात्रि के समय आवागमन बंद कर सेतु निगम के अधिकारियों की निगरानी में कराया गया था।

कड़ी निगरानी में हुए स्लैब ढलाई के कार्य में कितनी गंभीरता बरती गई इसका प्रमाण आज स्लैब के चटकने व दरार आने से मिलता है। लोगों का यह भी कहना था कि अच्छा हुआ कि पुल निर्माण में बरती गई लापरवाही निर्माण पूर्ण होने के पूर्व ही खुल गई अगर पुल पूरा बन जाता और आवागमन चालू हो जाता तब यह घटना होती तो न जाने कितने निर्दोश लोगों की जान जाती। 

70 टन वजन झेलने का किया था दावा

 विदित हो कि नये पुल की ढलाई होने से पूर्व सेतू निगम के एसडीओ योगेश वत्सल व इंजीनियर राजेश खरे द्वारा मीडिया से चर्चा करने के दौरान यह दावा किया था कि नया पुल इतना मजबूत रहेगा कि वह 70 टन वजन भी झेल सकेगा। उनके द्वारा नये पुल की मजबूती को लेकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने की भी बात कहीं गई थी। लेकिन स्लैब ढले सिर्फ 13 दिन ही बीत पाये कि स्लैब का हिस्सा चटक गया और गुणवत्ता पूर्ण कार्य की पोल खुल गई। 

सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया जो मामले की जांच करने के उपरांत रिर्पोट सौंपेंगे। – शशि भूषण सिंह, कलेक्टर

About Post Author

Advertisements