KATNI : 200 करोड़ की लागत से संवरेगा जबलपुर बायपास

Share this news
15 दिन में होगा टेण्डर, दीपावली के बाद काम शुरू

कटनी, दैनिक मध्यप्रदेश / शहर के बाहरी हिस्से में बने जबलपुर बायपास का शीघ्र ही पुनरूद्घार होगा। पीरबाबा बैरियर से लेकर सिंधिया चौराहा, चाका मोड़ तक 200 करोड़ लागत से 20 किलोमीटर लंबाई के टू लेन एलीमेटेड सड़क मार्ग का निर्माण दीपावली के बाद तक शुरू किये जाने की संभावना है। आगामी 15 दिनों में कार्य का टेंडर हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट सर्वोच्च प्राथमिकता के प्रोजेक्ट में शामिल है। टू लेन एलीमेंटेड हाईवे में दो फ्लाई ओवर बनेंगे। एक आरओबी और दूसरा कटनी नदी पर मेजर ब्रिज के अलवा सात अंडर ब्रिज पासेस और बस तथा ट्रक ले वाय भी बनाये जायेंगे।

 एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बाझल ने कल जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में निर्माण विभागों की परियोजना और विकास पर आयोजित बैठक में उक्त जानकारी दी। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर कटनी ने लोक निर्माण पीआईयू, ब्रिज कार्पोरेशन, एनएचआई, पीएमजीएसवाय, एमपीआरडीसी के निर्माण कार्यों एवं परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई थी।

इस बैठक में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि परियोजनाओं के निर्माण और विकास कार्यों को उनकी पूर्णता की समय सीमा का ध्यान रखते हुए निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के प्रयास किये जायें।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा में कलेक्टर श्री सिंह ने मेंटेनेंस अवधि वाली सड़कों का आवश्यक सुधार सड़कों की सुरक्षा के लिए ड्रेनेज नालियां और गांव के भीतर से जाने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड़ में सोल्डर का प्रावधान आवश्यक रूप से कराने के निर्देश दिए।

पीआईयू के भवन निर्माणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सभी नौ विभागों के जिला अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित निर्माणाधीन भवनों को रोस्टर तैयार कर निरीक्षण करायें। शिक्षा, उच्च शिक्षा जैसे शैक्षणिक भवन अतिरिक्त कक्षों का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करायें। पूर्ण हो चुके शाला भवनों को शीघ्र विभाग को हस्तांरित करें।                                                                    

कटनी नदी पुल एप्रोच शीघ्र तैयार करने के निर्देश

ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को कटायेघाट कटनी नदी पुल एप्रोच शीघ्र तैयार कर चालु हाल में करने के निर्देश दिए। ट्रॉफिक की समस्या को देखते हुए मिशन चौक के आरओबी का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण करें। लोक निर्माण विभाग के सड़क सुदृढीकरण कार्य की समीक्षा में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बारिश में डामरीकरण का कार्य नहीं हो सकने वाले  सड़क कार्य और सड़कों के मेंन्टेन्स के लिए  कार्य योजना मटेरियल संग्रहित कर रखें ताकि बारिश समाप्त होते ही सड़क के डामरीकरण और संधारण कार्य कराये जा सकें।

About Post Author

Advertisements